2026 की खौफनाक भविष्यवाणियां: नास्त्रेदमस की चेतावनी - यूरोप में खूनी खेल, राजनेता की... दक्षिण चीन सागर में युद्ध, सत्ता पलट की आंधी!

नया साल 2026 का एक दिन पहले आगाज हो गया, लेकिन नववर्ष को लेकर नास्त्रेदमस के चेले कई चिंताओं से त्रस्त हैं. 2026 के लिए नास्त्रेदमस की डरावनी भविष्यवाणियां सामने आई हैं. यूरोपीय देशों के बीच खूनी संघर्ष, दक्षिण चीन सागर में महाशक्तियों की टक्कर और फासीवादी ताकतों से सियासी तख्तापलट का खतरा इस बार है.;

( Image Source:  Saint Anne @AnneMcCarthy )
Curated By :  धीरेंद्र कुमार मिश्रा
Updated On : 2 Jan 2026 12:02 PM IST

दुनिया के कई देशों के बीच पहले से ही युद्ध जारी है. आर्थिक संकट के बादल छाए हुए हैं. एशिया, यूरोप, अमेरिकन महाद्वीप सहित अफ्रीकन कंट्री में भी राजनीतिक अस्थिरता का माहौल है. इन सबके बीच 16वीं सदी के भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस की 2026 को लेकर की गई भविष्यवाणियां एक बार फिर दहशत पैदा कर रही हैं. सोशल मीडिया पर इसको लेकर चर्चा चरम पर है. नास्त्रेदमस की रहस्यमयी क्वाट्रेन इशारा करते हैं कि आने वाला साल यूरोप के लिए खून से सना हो सकता है, जहां सहयोगी देश ही एक-दूसरे के खिलाफ हथियार उठा सकते हैं.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

इतना ही नहीं, दक्षिण चीन सागर को लेकर उन्होंने जिस 'समुद्री टकराव' का जिक्र किया है, उसे आज की भू-राजनीति में अमेरिका, चीन और उनके सहयोगियों के बीच संभावित युद्ध से जोड़कर देखा जा रहा है. नास्त्रेदमस के अनुसार सिर्फ युद्ध ही नहीं बल्कि फासीवादी ताकतों का उभार भी इस साल होगा. लोकतंत्र पर हमला और सत्ता परिवर्तन भी 2026 की सबसे खतरनाक पहचान बन सकता है.

ऐसे में अहम सवाल यह है कि क्या दुनिया एक नए वैश्विक संघर्ष की ओर बढ़ रही है? क्या ये भविष्यवाणियां सिर्फ संयोग हैं या आने वाले तूफान की पूर्व चेतावनी है? जानें नास्त्रेदमस की छह भविष्यवाणियां. हालांकि नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियां अक्सर गलत साबित होती हैं. फिर भी, वे उन्हें पढ़ने वाले लोगों को एक खास रोमांच देते हैं.

नास्त्रेदमस ने अपनी किताब Les Propheties में जिक्र किया है कि साल 2026 में एक महान आदमी बिजली की वजह से मारा जाएगा. ये भविष्यवाणी इस बात की तरफ इशारा कर रही हैं कि 2026 में किसी बड़े और लोकप्रिय वैश्विक नेता की हत्या हो सकती है या सत्ता परिवर्तन होगा.

2025 की भविष्यवाणियां साबित हुईं गलत

यहां पर एक बात का जिक्र कर दें कि नास्त्रेदमस के मूल ग्रंथों में संभावित घटनाओं की खास तारीखें नहीं हैं, लेकिन सिद्धांतकारों का दावा है कि उनके काम की 26वीं चौपाई सीधे 2026 की घटनाओं से संबंधित हैं. साल 2025 में नास्त्रेदमस की रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष के अंत, पृथ्वी से एक क्षुद्रग्रह के टकराने, ब्राजील में प्राकृतिक आपदाओं और 'प्राचीन प्लेग' के एक और प्रकोप की भविष्यवाणी की थी, जो सच साबित नहीं हुईं.

2026 के लिए नास्त्रेदमस का फोरकास्ट

1. विश्व के बड़े लोकप्रिय हस्ती की मौत

नास्त्रेदमस के उलझे लेखों के अनुसार एक लोकप्रिय हस्ती पर 'बिजली' गिर सकती है, जैसा कि सेंचुरी I के 26वें छंद में बताया गया है. इस छंद में कहा गया है कि 2026 में 'महान व्यक्ति दिन में बिजली गिरने से मारा जाएगा.' नास्त्रेदमस के लेखों को समझने वाले लोगों का मानना है कि वह किसी प्रमुख पुरुष हस्ती की हत्या या शायद एक राजनीतिक तख्तापलट का जिक्र कर रहे थे, जो किसी राजनीतिक शासन को हिला सकता है.

2. खून बहेगा

उनके एक और छंद को लेकर बताया जा रहा है कि पैगंबर चेतावनी देते हैं कि एक इंसान के काम के बाद स्विट्जरलैंड का टिसिनो क्षेत्र 'खून' से भर जाएगा. टिसिनो शहर एहसान दिखाने के कारण 'खून' से भर जाएगा. टिसिनो दक्षिणी स्विट्जरलैंड में स्थित एक इतालवी भाषी क्षेत्र है, जो अपनी शांत झीलों और ग्लेशियरों के लिए प्रसिद्ध है.

हालांकि पारंपरिक रूप से न्यूट्रल, यह 16वीं सदी का छंद एक और यूरोपीय संघर्ष की साजिश की थ्योरी को हवा दे रहा है, जिसमें पड़ोसी देश इटली के साथ तनाव शामिल हो सकता है.

गुरुवार (1 जनवरी) की सुबह स्विट्जरलैंड के क्रैन्स-मोंटाना के लग्जरी स्की स्की रिजॉर्ट में एक भयानक आग लग गई, जो टिसिनो से लगभग 167 किलोमीटर दूर है. दर्जनों लोगों के मारे जाने की आशंका है और 100 घायल हुए हैं. इस घटना ने पहले ही साजिश रचने वालों से कई दावे करवाए हैं जो आग को भविष्यवाणी से जोड़ रहे हैं.

3. बाइबिल की मधुमक्खियों का राज

नास्त्रेदमस की दूसरी बड़ी भविष्यवाणियों में लिखा है, "मधुमक्खियों का बड़ा झुंड उठेगा... रात में घात लगाकर हमला होगा..." सोशल मीडिया यूजर्स नास्त्रेदमस के इस को लेकर कंफ्यूज हैं. कुछ व्याख्याओं से पता चलता है कि शहरों पर कीड़ों के हमला करने के बजाय, मधुमक्खियां राजनीति और खासकर दुनिया के नेताओं से जुड़े हैं. दुनिया के कुछ शहरों में स्टेट्समैन की अकड़ की वजह से नरसंहार हो सकता हे.

न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, चूंकि काले रंग का इस्तेमाल झुंड वाले कीड़ों और फासीवादियों के लिए किया जाता है, इसलिए 2026 में तानाशाही सरकार जीत सकती हैं.

4. सात महीने का बड़ा युद्ध

नास्त्रेदमस के एक खास छंद में सात महीने का बड़ा युद्ध, बुराई के कारण लोग मरेंगे. इसे लोग 2026 में सात महीने के वैश्विक संघर्ष के संदर्भ के रूप में देख रहे हैं. कुछ लोगों का मानना है कि यह चौपाई दो विश्व नेताओं के बीच टकराव की ओर इशारा करती है, जो अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं और पीछे हटने से इनकार करते हैं.

6. नौसैनिक टकराव

नास्त्रेदमस की लेखन की चौपाई VII 26 में लिखा है, "लगभग सात जहाजों के बीच घातक युद्ध शुरू होगा." जिससे यह थ्योरी सामने आई है कि एक नौसैनिक टकराव होने वाला था.

नौसैनिक युद्ध में चीन शामिल हो सकता है जो लंबे समय से दक्षिण चीन सागर में क्षेत्रीय झड़पों में शामिल रहा है. चीन, ताइवान, वियतनाम, मलेशिया, ब्रुनेई, इंडोनेशिया और फिलीपींस भविष्यवाणी में बताए गए 'सात जहाज' हो सकते हैं.

7. क्यों करते थे विनाशकारी भविष्यवाणियां?

इतिहासकारों के अनुसार, नास्त्रेदमस का जीवन व्यक्तिगत दुखों से भरा रहा है. उन्होंने अपनी पत्नी और बच्चों को प्लेग जैसी बीमारी में खो दिया था. इसी पीड़ा और बाइबिल के गहरे अध्ययन ने उनकी भविष्यवाणियों को भयावह बना दिया.

दरअसल, साल 2026 का आगाज होते ही नास्त्रेदमस के शिष्यों ने इस साल से जुड़ी कई भयानक भविष्यवाणियां की हैं. बता दें कि मिशेल डी नास्त्रेदमस एक फ्रांसीसी ज्योतिष और डॉक्टर थे जो 1500 के दशक में काफी लोकप्रिय थे. उन्होंने आधुनिक युग के कुछ बड़े पलों की भविष्यवाणी की थी. जैसे एडोल्फ हिटलर का सत्ता में आना, 11 सितंबर के हमले  और COVID-19 महामारी आदि. वह अपनी किताब लेस प्रोफेटिज (भविष्यवाणियां) के लिए सबसे ज्यादा जाने जाते हैं, जो 1555 में प्रकाशित हुई थी, जिसमें 942 काव्यात्मक चौपाइयां हैं, जिनकी दुनिया भर की घटनाओं के संदर्भों में व्याख्या की जाती है.

Similar News