भांगड़ा ता सजदा! न्यूजीलैंड पुलिस ने ऑकलैंड स्ट्रीट पर दिवाली से पहले किया डांस; लोगों ने कहा- वाह जी वाह
सोशल मीडिया पर न्यूजीलैंड की पुलिस का एक वीडियो वायरल हो रहा है, दिवाली के पहले न्यूजीलैंड के पुलिस अधिकारियों को ऑकलैंड की सड़को पर फेमस पंजाबी गानों पर भांगड़ा करते हुए देखा गया है. हाल के अनुमानों के अनुसार, न्यूजीलैंड की आबादी में भारतीयों की हिस्सेदारी 5 प्रतिशत है.;
न्यूजीलैंड की पुलिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां पर देखा जा सकता है कि दिवाली के पहले न्यूजीलैंड के पुलिस अधिकारियों को ऑकलैंड की सड़को पर फेमस पंजाबी गानों पर भांगड़ा करते हुए देखा गया है. भांगड़े पर पूरे जोश के साथ उन्हें नाचते देख वहां पर मौजूद समुदाय के चेहरों पर मुस्कान आ जाती है. रंग-बिरंगी रोशनी और आनंदमय नृत्य से भरपूर इस प्रदर्शन ने सांस्कृतिक आदान-प्रदान और सद्भाव की शक्ति को मजबूत किया.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को अब तक 1.4 मिलीयन लोगों ने देखा है, 114k लोगों ने इसे लाइक किया वहीं इस वीडियो को 39.8k बार शेयर भी किया जा चुका है.
लोगों ने की प्रतिक्रया
ऑनलाइन शेयर किए गए इस वीडियो को लोगों से बहुत सी प्रतिक्रियाएं मिलीं. एक उपयोगकर्ता ने टिप्पणी की- 'यह बहुत बढ़िया है...उन्हें नई संस्कृति के लिए खुला देखना अच्छा लगा', जबकि दूसरे ने कहा, 'न्यूजीलैंड बहुसांस्कृतिक है और हम सभी संस्कृतियों, जातियों का जश्न मनाते हैं, तीसरे ने कहा- 'वाह जी वाह...नज़ पुलिस दिल खुश करती है.' अन्य ने इमोजी छोड़ी.
हाल के अनुमानों के अनुसार, न्यूजीलैंड की आबादी में भारतीयों की हिस्सेदारी 5 प्रतिशत है.
इन देशों में शानदार तरीके से मनाई जाती है दिवाली
नेपाल: भारत के पड़ोसी देश नेपाल में दिवाली शानदार तरीके से मनाई जाती है. इस दिन वहां के लोग जानवर और पक्षियों की पूजा करते हैं. नेपाल में यह त्योहार 5 दिन तक मनाया जाता है और वहां पर दिवाली को 'स्वान्ति' कहा जाता है.
श्रीलंका: श्रीलंका में भी दिवाली को बेहद अच्छे से मनाया जाता है. वहां पर तमिल हिंदू लोग रहते हैं, जो दिवाली को मनाते हैं. इस दिन पर वहां के लोग मिट्टी का दिया जलाते हैं और एक-दूसरे से मिलते हैं.
अमेरिका: अमेरिका में भारतीय के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं. इसलिए वहां पर यह त्योहार मनाया जाता है. आपको बता दें कि पिछले कुछ सालों से अमेरिकी राष्ट्रपति भी दिवाली का त्योहार मना रहे हैं.
मलेशिया और सिंगापुर: भारत के अलावा मलेशिया और सिंगापुर में भी दिवाली का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन वहां पर छुट्टी होती है और तरह-तरह के कार्यक्रम होते है.