न्यू ईयर की रात मौत का तांडव! स्विट्ज़रलैंड के लग्ज़री रिसॉर्ट में ब्लास्ट से 40 लोगों की मौत, 100 घायल; कैसे हुआ हादसा? VIDEO
स्विट्ज़रलैंड के मशहूर स्की रिसॉर्ट क्रांस-मोंटाना में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान एक लग्ज़री बार में हुए भीषण ब्लास्ट और आग से हड़कंप मच गया. इस हादसे में करीब 40 लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि 100 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. धमाके के बाद इलाके में अफरा-तफरी फैल गई और अस्पतालों पर भारी दबाव बन गया. सुरक्षा कारणों से पूरे शहर को नो-फ्लाई ज़ोन घोषित कर दिया गया है. पुलिस के मुताबिक विस्फोट का कारण अब तक साफ नहीं है और मामले की जांच जारी है.;
स्विट्ज़रलैंड के मशहूर स्की रिसॉर्ट शहर क्रांस-मोंटाना (Crans-Montana) में नए साल के जश्न के दौरान एक लग्ज़री बार में हुए भीषण धमाके और आग ने पूरे देश को हिला कर रख दिया. इस दर्दनाक हादसे में दर्जनों लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है, जबकि करीब 100 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. पुलिस और प्रशासन ने फिलहाल सटीक मृतकों की संख्या जारी नहीं की है, लेकिन हालात को देखते हुए इसे हाल के वर्षों की सबसे बड़ी त्रासदियों में से एक माना जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक 40 लोगों के मारे जाने की खबर बताई जा रही है.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
यह हादसा ले कॉन्स्टेलेशन बार एंड लाउंज में हुआ, जहां नए साल की पार्टी के दौरान 150 से ज्यादा लोग मौजूद थे. धमाके के बाद बार में भीषण आग लग गई, जिसने देखते ही देखते पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले लिया. स्विस अधिकारियों ने साफ किया है कि फिलहाल इस घटना को आतंकी हमला नहीं, बल्कि आग की घटना के रूप में देखा जा रहा है.
बार के बेसमेंट में हुआ धमाका, कारण अब तक अज्ञात
पुलिस के अनुसार, धमाका बार के बेसमेंट हिस्से में हुआ. स्विस मीडिया में आशंका जताई जा रही है कि यह विस्फोट किसी कंसर्ट के दौरान चलाए गए पटाखों की वजह से हुआ हो सकता है, हालांकि पुलिस ने स्पष्ट किया है कि विस्फोट के कारणों की जांच अभी जारी है. पुलिस प्रवक्ता गाएतान लाथियोन ने AFP से कहा कि 'अज्ञात कारणों से एक विस्फोट हुआ है. इसमें कई लोग घायल हुए हैं और कई की मौत हो चुकी है. 'अज्ञात कारणों से विस्फोट हुआ है. इसमें कई लोग घायल हैं और कई लोगों की मौत हो चुकी है.'
अस्पतालों पर भारी दबाव, ICU पूरी तरह फुल
हादसे के बाद हालात इतने भयावह थे कि क्रांस-मोंटाना के अस्पतालों में बर्न यूनिट, ICU और ऑपरेशन थिएटर पूरी तरह भर गए. एक डॉक्टर ने बताया कि बड़ी संख्या में लोग गंभीर रूप से झुलसे हुए हालत में अस्पताल लाए गए. क्षेत्रीय पार्षद मैथियास रेनार्ड ने कहा कि घायलों की संख्या इतनी अधिक है कि मेडिकल संसाधनों पर भारी दबाव पड़ गया है. इसी वजह से प्रशासन ने स्थानीय लोगों और पर्यटकों से आने वाले दिनों में अत्यधिक सतर्कता बरतने की अपील की है.
हेलिकॉप्टर और एंबुलेंस से घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल
घटना की सूचना मिलते ही हेलिकॉप्टर और दर्जनों एंबुलेंस मौके पर भेजी गईं. अधिकारियों के मुताबिक, घायलों में कई विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. प्रशासन ने पीड़ितों के परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. वहीं, सुरक्षा कारणों से क्रांस-मोंटाना के ऊपर नो-फ्लाई ज़ोन घोषित कर दिया गया है.
पुलिस बोली -'हम टूट चुके हैं'
वालैस कैंटोनल पुलिस के कमांडर फ्रेडरिक गिसलर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 'हम पूरी तरह टूट चुके हैं.' उन्होंने बताया कि यह घटना पूरे क्षेत्र के लिए एक बड़ा सदमा है और जांच के सभी पहलुओं को गंभीरता से खंगाला जा रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि बार से काले धुएं के विशाल गुबार आसमान में उठ रहे हैं. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई.
मशहूर टूरिस्ट डेस्टिनेशन है क्रांस-मोंटाना
क्रांस-मोंटाना स्विस आल्प्स के बीच बसा एक बेहद लोकप्रिय टूरिस्ट हॉटस्पॉट है, जो स्कीइंग, स्नोबोर्डिंग और गोल्फ के लिए दुनियाभर में मशहूर है. यह इलाका बर्न से करीब दो घंटे की दूरी पर स्थित है और मैटरहॉर्न पर्वत से लगभग 40 किलोमीटर उत्तर में है. करीब 10,000 की आबादी वाला यह शहर समुद्र तल से लगभग 3,000 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. यह नगरपालिका 1 जनवरी 2017 को अस्तित्व में आई थी, जब कई छोटे शहरों को मिलाकर इसे बनाया गया.
स्विट्ज़रलैंड में आग की घटनाएं बनी चिंता का विषय
यह हादसा ऐसे समय में हुआ है जब स्विट्ज़रलैंड असामान्य सूखे और जंगलों में लगने वाली आग से जूझ रहा है. आंकड़ों के मुताबिक, 2001 से 2024 के बीच स्विट्ज़रलैंड अपने 3% से अधिक जंगल क्षेत्र को आग की वजह से खो चुका है. गौरतलब है कि कुछ महीने पहले ही जिनेवा के ऐतिहासिक Four Seasons Hotel Des Bergues में भी आग लगने की घटना सामने आई थी, जिसमें कई लोग घायल हुए थे.