नए साल के पहले दिन स्विट्जरलैंड दहला: स्की रिजॉर्ट के बार में जोरदार धमाका, कई लोगों की मौत, मची अफरा-तफरी
नया साल 2026 के पहले दिन स्विट्जरलैंड के एक मशहूर स्की रिजॉर्ट के बार में जोरदार धमाका हुआ. हादसे में कई लोगों की मौत की खबर है. जबकि कई घायल बताए जा रहे हैं. जांच एजेंसियां अलर्ट पर हैं. लोक पुलिस मामले की जांच में जुटी है. जांच एजेंसी ने आतंकी हमले होने की पुष्टि नहीं की है.
नए साल की खुशियों के बीच स्विट्जरलैंड से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्रैंस मोंटाना में न्यू ईयर 2026 सेलिब्रेशन के दौरान एक मशहूर स्की रिजॉर्ट के बार में अचानक जोरदार धमाका हुआ, जिससे पूरा इलाका दहल उठा. धमाके के बाद मौके पर चीख-पुकार, अफरा-तफरी और भगदड़ मच गई. शुरुआती जानकारी में कई लोगों के मारे जाने और दर्जनों के घायल होने की बात सामने आ रही है. हालांकि, प्रशासन की ओर से आधिकारिक आंकड़ों का इंतजार है.
कैसे हुआ धमाका?
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार धमाका स्की रिजॉर्ट के भीड़भाड़ वाले बार एरिया में हुआ. उस वक्त बार में स्थानीय लोग और विदेशी पर्यटक मौजूद थे. धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के होटल और लॉज तक हिल गए. धमाके के तुरंत बाद लोग जान बचाने के लिए बाहर की ओर भागते दिखे. कई लोग मलबे में दब गए. एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू टीमें राहत कार्य में जुटी है.
स्विस प्रशासन ने बताया है कि इस हादसे में कई की मौत हुईं हैं. हालांकि अभी तक आधिकारिक आंकड़े सामने नहीं आए है. कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. अस्पतालों में इमरजेंसी अलर्ट जारी किया गया.
आतंकी हमला या हादसा?
फिलहाल, धमाके की वजह साफ नहीं हो पाई है. आतंकी एंगल, गैस ब्लास्ट या तकनीकी खराबी व अन्य सभी संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है. स्विस पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं. घटना के बाद पुलिस ने स्की रिजॉर्ट को अस्थायी रूप से सील कर दिया है. पर्यटकों को इलाके से दूर रहने की सलाह दी गई है. आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई हैं.
नए साल की शुरुआत जिस वक्त जश्न और उमंग से होनी थी, उसी वक्त स्विट्जरलैंड का यह स्की रिजॉर्ट मातम और डर का प्रतीक बन गया. धमाके की असली वजह क्या थी? यह जांच के बाद ही साफ होगा, लेकिन इतना तय है कि न्यू ईयर 2026 की शुरुआत इस दर्दनाक हादसे के साथ दर्ज हो गई है. पूरी दुनिया की नजर अब स्विस प्रशासन की जांच पर टिकी है.
ब्लास्ट की घटना ऐसे समय में हुई है जब स्विट्जरलैंड असामान्य सूखे के कारण जंगल की आग से जूझ रहा है. सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रहे वीडियो में घटना के बाद बार से धुएं के बड़े-बड़े गुबार निकलते दिख रहे हैं. पुलिस प्रवक्ता गैटन लैथियन ने एएफपी को बताया, "अज्ञात कारण से एक धमाका हुआ है. कई लोग घायल हुए हैं और कई लोगों की मौत हुई है."
टूरिस्ट स्पॉट है क्रैंस-मोंटाना
खूबसूरत स्विस आल्प्स के बीच में स्थित क्रैंस-मोंटाना एक बहुत लोकप्रिय टूरिस्ट स्पॉट है और स्कीइंग, स्नोबोर्डिंग और गोल्फ जैसी गतिविधियों के लिए दुनिया भर से पर्यटकों को आकर्षित करता है.





