चारों तरफ से घिरा इजरायल, लेबनान के बाद गाजा ने भी की रॉकेट की बौछार; पढ़ें Latest Updates
ईरान से सुप्रीम लीडर खामेनेई पहली बार सामने आए और लोगों को संबोधित किया। हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद सुप्रीम लीडर खामेनेई को सीक्रेट जगह शिफ्ट कर दिया गया था। वहीं, हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह के शव को दफनाया गया। इसके साथ ही इज़राइल ने लेबनान की सीमा से लगे 20 से अधिक शहरों को खाली करने की चेतावनी दी है। ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई के भाषण के तुरंत बाद लेबनान से रॉकेटों की एक और बौछार शुरू हो गई।;
ईरान से सुप्रीम लीडर खामेनेई पहली बार सामने आए और लोगों को संबोधित किया। हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद सुप्रीम लीडर खामेनेई को सीक्रेट जगह शिफ्ट कर दिया गया था। वहीं, हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह के शव को दफनाया गया। इसके साथ ही इज़राइल ने लेबनान की सीमा से लगे 20 से अधिक शहरों को खाली करने की चेतावनी दी है। नसरल्लाह की चादर के फूल सूखे भी नहीं कि लेबनान ने इजरायल पर हमला कर दिया।
- ईरान ने चेतावनी दी है कि अगर इजराइल ने हमपर हमला करने की गलती की तो हम उसकी ऊर्जा और गैस सुविधाओं को निशाना बनाएंगे।
- इज़राइल की सेना ने बताया कि गाजा ने इज़रायली क्षेत्र में दो रॉकेट लॉन्च किए। यह लगभग एक महीने में इस क्षेत्र से रॉकेट हमले की पहली घटना है। सेना ने बताया कि "इजरायल की आयरन डोम मिसाइल रक्षा प्रणाली ने एक रॉकेट को सफलतापूर्वक रोक दिया, जबकि दूसरा गाजा से सीमा पार स्थित किबुत्ज़ के पास एक खुले क्षेत्र में गिरा।"
- बेरुत के दक्षिणी इलाकों में इजरायल ने एयरस्ट्राइक शुरू कर दी है। लेबनान की मीडिया ने बताया कि इजरायल ने बमबारी शुरू कर दी है।
- इज़रायल ने बताया कि उसने लेबनान-सीरिया सीमा से सटे हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला शुरू कर दिया है।
- लेबनान को पहली बार संयुक्त राष्ट्र से मिली मेडिकल हेल्प। इससे हजारों लोगों का इलाज किया जा सकता है। 23 सितंबर से अब तक इजरायली हमलों में लेबनान में 1100 से ज्यादा लोग मारे गए हैं और 10 लाख से ज्यादा लोग विस्थापित हुए हैं। यह सहायता WHO और UNHCR द्वारा UAE के फंड से दी गई है।
- ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई के भाषण के तुरंत बाद लेबनान से रॉकेटों की एक और बौछार शुरू हो गई। पूरे उत्तरी इज़रायल में रॉकेट सायरन गूंज उठे। दर्जनों रॉकेट दागे जाने के बावजूद किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
- आईडीएफ ने दावा किया है कि उसने हमले के दौरान हिजबुल्लाह की कम्युनिकेशन यूनिट के कमांडर मोहम्मद राशिद सकाफी को ख़त्म कर दिया है। सकाफी एक वरिष्ठ हिजबुल्लाह आतंकवादी था, जो 2000 से कम्युनिकेशन यूनिट को संभाल रहा था। सकाफी ने हिजबुल्लाह की सभी इकाइयों के बीच कम्युनिकेशन बढ़ाने के लिए कई प्रयास किया था।
- तेहरान के ग्रैंड मस्जिद में ईरान सुप्रीम लीडर खामेनेई ने कहा कि सभी मुसलमान देश एकजुट हो जाएं और जो मुमकिन होगा वो करेंगे। ईरान ने इजरायल को मिसाइल से जवाब दिया है, आप सब लेबनान और फिलिस्तीन का साथ दें।
- ईरान के विदेश मंत्री लेबनानी अधिकारियों से मिलने के लिए बेरूत पहुंचे हैं। वह इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच चल रहे युद्ध पर चर्चा करेंगे। ईरान हिज्बुल्लाह का मुख्य समर्थक है और उसने पिछले कुछ वर्षों में इस ग्रुप को हथियार और अरबों डॉलर भेजे हैं।
- ईरानी अधिकारी लेबनान पहुंचे क्योंकि इज़राइल ने बेरूत के दक्षिणी उपनगर, दक्षिण लेबनान और पूर्वी बेका घाटी सहित लेबनान के विभिन्न हिस्सों पर नए हवाई हमले शुरू किए।
- इजरायल लेबनान पर लगातार बमबारी कर रहा है। इजरायल ने एक साथ 11 मिसाइलों को दागकर हिजबुल्लाह के हाशिम सैफुद्दीन को भी निशाना बनाने का दावा किया है। हसन नसरल्लाह के मारे जाने के बाद सैफुद्दीन को उनका उत्तराधिकारी घोषित किया गया था। हालांकि इस मामले पर हिजबुल्लाह का कोई बयान नहीं आया है।