NASA का मिशन Europa Clipper लॉन्च, बृहस्पति के चंद्रमा पर जीवन की खोज करेगा स्पेसक्राफ्ट

नासा ने बृहस्पति के चंद्रमा यूरोपा के लिए एक अंतरिक्ष यान यूरोपा क्लिपर (Europa Clipper) को लॉन्च किया है. यह मिशन सोमवार (14 अक्टूबर) को लॉन्च किया गया है. नासा के एसोसिएट एडमिनिस्ट्रेटर जिम फ्री ने कहा कि यूरोपा हमारे और सौर मंडल में संभावित रहने योग्य वातावरण के लिए सबसे अच्छे स्थान में से एक हो सकता है. इसलिए यह मिशन बेहद खास है.;

( Image Source:  Credit- @NASA )

NASA Europa Clipper Launched: दुनिया भर के वैज्ञानिक पृथ्वी के अलावा और किस ग्रह पर जीवन जीना संभव हैं, इसकी खोज कर रहे हैं. पिछले कई वर्षों में बहुत से मिशन को भारत और विदेशी एजेंसियों ने लॉन्च किया है. अब अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने अपने एक और मिशन की शुरुआत कर दी है.

नासा ने बृहस्पति के चंद्रमा यूरोपा के लिए एक अंतरिक्ष यान यूरोपा क्लिपर (Europa Clipper) को लॉन्च किया है. यह मिशन सोमवार (14 अक्टूबर) को लॉन्च किया गया है. यह स्पेसक्राफ्ट 3 अरब किलोमीटर दूर अपने मिशन के लिए निकल भी चुका है.

यूरोपा क्लिपर लॉन्च

नासा ने यूरोपा क्लिपर मिशन को गंभीर विषय की जानकारी हासिल करने के लिए भेजा है. यह ग्रहीय मिशन के लिए बनाया गया स्पेसक्राफ्ट सबसे बड़ा अंतरिक्ष यान है. नासा ने इस संबंध में कहा कि अगर सबकुछ ठीक रहा तो यान 20230 तक बृहस्पति ग्रह की कक्षा में प्रवेश कर लेगा.

नासा ने दी मिशन से जुड़ी जानकारी

नासा ने यूरोपा क्लिपर मिशन के बारे में बताया कि सोमवार को रात 9.36 बजे (भारतीय समयानुसार) फ्लोरिडा में कैनेडी स्पेस सेंटर के लॉन्च कॉम्प्लेक्स 30ए से स्पेसक्राफ्ट को लॉन्च किया है. यह यान मकसद बृहस्पति ग्रह के बर्फीले चंद्रमा यूरोपा का अध्ययन करेगा और वहां जीवन की तलाश करेगा.

क्यों खास है मिशन?

नासा के एसोसिएट एडमिनिस्ट्रेटर जिम फ्री ने कहा कि यूरोपा हमारे और सौर मंडल में संभावित रहने योग्य वातावरण के लिए सबसे अच्छे स्थान में से एक हो सकता है. इसलिए यह मिशन बेहद खास है. इस मिशन की लागत करीब 5.2 बिलियन डॉलर है. वहीं मिशन से जुड़े वैज्ञानिक कर्ट नीबर ने कहा, "यह हमारे लिए एक ऐसा अवसर है, जिसमें हम न केवल उस दुनिया का अन्वेषण कर सकते हैं, जो अरबों वर्ष पहले रहने योग्य थी, बल्कि एक ऐसी दुनिया का अन्वेषण कर सकते हैं, जो आज रहने योग्य हो सकती है."

कैसा है यूरोपा?

बृहस्पति के अनेक चंद्रमाओं में सबसे बड़ा यूरोपा है. यह बृहस्पति के 95 चंद्रमाओं में से एक है. इसका आकार लगभग हमारे अपने चंद्रमा के आकार का है. यह बर्फ की चादर में घिरा हुआ है जिसकी मोटाई 10 से 15 मील या उससे ज़्यादा होने का अनुमान है. वैज्ञानिकों का मानना ​​है कि यह जमी हुई परत एक महासागर को छुपाती है जो 80 मील या उससे ज़्यादा गहरा हो सकता है. यूरोपा बृहस्पति के चार गैलीलियन चंद्रमाओं में से एक है, जिसमें गैनीमीड, आयो और कैलिस्टो भी शामिल हैं.

Similar News