नासा ने किया सावधान! पृथ्वी की ओर तेजी से बढ़ रहा है दो मकान बराबर एस्टेरॉयड

Asteroids Coming Towards Earth: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने आगाह किया है कि दो मकान बराबर एक एस्टेरॉयड पृथ्वी की ओर तेजी से बढ़ रहा है. एजेंसी ने ये भी कहा कि इसे नंगी आंखों से तो नहीं देखा जा सकता, बल्कि दूरबीन के सहारे इसे देख सकते हैं.;

Asteroids Coming Towards Earth
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 15 Oct 2024 2:58 PM IST

Asteroids Coming Towards Earth: नासा की जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी ने पृथ्वी पर रह रहे लोगों को एक एस्टेरॉयड को लेकर आगाह किया है. नासा ने बताया है कि 2024 TO4 और 2024 TX11 नाम के दो क्षुद्रग्रह मंगलवार यानी 15 अक्टूबर 2024 को पृथ्वी के पास से गुज़रेंगे. एजेंसी इस घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं. हालांकि, एजेंसी ने बताया कि इससे घबराने की बात नहीं है.

नासा ने बताया कि दोनों एस्टेरॉयड एक घर के आकार के हैं और एजेंसी किसी भी असामान्य घटना के लिए आकाशीय पिंडों की निगरानी करना जारी रखेगी. इन दोनों में से एस्टेरॉयड 2024 TX11 बड़ा है. 54 फीट या एक घर के आकार का यह एस्टेरॉयड पृथ्वी के पास से 1,750,000 मील की दूरी से गुजरेगा. इसी तरह एस्टेरॉयड 2024 TO4 45 फीट का है, जो हवाई जहाज के आकार के बराबर है और पृथ्वी से 1,080,000 मील की दूरी से गुजरेगा.

दूरबीन की सहायता से देख सकेंगे एस्टेरॉयड

एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, इन एस्टेरॉयड के आकार को देखते हुए, वे नंगी आंखों से दिखाई नहीं देंगे. हालांकि, उन्हें विशेष दूरबीन की सहायता से देखा जा सकता है. वैज्ञानिक इन खगोलीय पिंडों और उनके गतिविधियों को और अधिक समझने के लिए इन एस्टेरॉयड से डेटा कलेक्ट करेंगे.

बता दें कि हाल ही में 14 अक्टूबर को तीन एस्टेरॉयड- एस्टेरॉयड 2024 TA12, एस्टेरॉयड 2021 TK11 और एस्टेरॉयड 2024 TH3 पृथ्वी के पास से गुजरे थे. ये सभी छोटे और एक कार के आकार के थे.

क्या होता है एस्टेरॉयड?

एस्टेरॉयड चट्टानी पिंड होते हैं, जिनमें धातुओं और खनिजों का मिश्रण होता है और इन्हें छोटे ग्रह भी माना जा सकता है. एक सामान्य एस्टेरॉयड का आकार 33 फीट से 329 मील के बीच होगा. ज़्यादातर मामलों में एस्टेरॉयड मुख्य एस्टेरॉयड बेल्ट में सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाते हैं और इनमें से कुछ एस्टेरॉयड बेल्ट से बच जाते हैं और इनमें से कुछ पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण खिंचाव से आकर्षित होंगे. 

Similar News