एलन मस्क मेरे बच्चे के बाप... ऐसा दावा करने वाली कौन है एश्ले सेंट क्लेयर? Musk ने भी अब किया Reply

एलन मस्क जो अक्सर अपने पैसे और उपलब्धि को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. एक बार फिर से वह चर्चा में आ गए और इस बार उनकी चर्चा कोई उपलब्धि की नहीं है बल्कि उन पर एक इंफ्लूएंसर द्वारा आरोप लगाया जाने की वजह है. उन पर आरोप लगाया गया है एलन मस्क मेरे बेटे का बाप हैं जिसके बाद एलन मस्क का भी रिप्लाई आया है.;

Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 16 Feb 2025 7:43 PM IST

एलन मस्क जो अक्सर अपने पैसे और उपलब्धि को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. एक बार फिर से वह चर्चा में आ गए और इस बार उनकी चर्चा कोई उपलब्धि की नहीं है बल्कि उन पर एक इंफ्लूएंसर द्वारा आरोप लगाया जाने की वजह है. उन पर आरोप लगाया गया है एलन मस्क मेरे बेटे का बाप हैं जिसके बाद एलन मस्क का भी रिप्लाई आया है तो आइए इस खबर में जानते हैं उन पर आरोप लगाने वाली एश्ले सेंट क्लेयर कौन है?

हाल ही में, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और लेखिका एश्ले सेंट क्लेयर ने दावा किया है कि उनके पांच महीने के बेटे के पिता एलन मस्क हैं. उन्होंने यह जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर साझा की. क्लेयर ने बताया कि बच्चे की सुरक्षा और गोपनीयता के मद्देनजर उन्होंने यह बात अब तक सार्वजनिक नहीं की थी, लेकिन मीडिया में इस खबर के लीक होने की आशंका के चलते उन्होंने स्वयं इसे उजागर करने का निर्णय लिया.

दावे पर मस्क ने कहा होआ, जानें इसका मतलब

एलन मस्क ने इस दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्स पर केवल "होआ" (Alea Iacta Est) लिखा, जिसका अर्थ है "पासा फेंका जा चुका है". क्लेयर के प्रतिनिधि, ब्रायन ग्लिकलिच, ने पुष्टि की है कि क्लेयर और मस्क बच्चे के पालन-पोषण के संबंध में एक समझौते पर बातचीत कर रहे हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि मस्क सार्वजनिक रूप से अपनी पितृत्व भूमिका को स्वीकार करेंगे, जिससे अनावश्यक अटकलों पर विराम लगेगा.

जानें एश्ले सेंट क्लेयर के बारे में...

एलन मस्क, जो अक्सर व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भी अपने बेटे एक्स के साथ देखे जाते हैं, एक नए विवाद में फंस गए हैं, क्योंकि एक प्रभावशाली व्यक्ति ने दावा किया है कि वह उनके 13वें बच्चे की मां है. 26 वर्षीय MAGA लेखिका एशले सेंट क्लेयर ने एक्स पर दावा किया कि उसने पांच महीने पहले मस्क के बच्चे को जन्म दिया था, लेकिन बच्चे की सुरक्षा के लिए उसने इसे गुप्त रखा.

एलन मस्क के तीन महिलाओं से 12 बच्चे हैं, जिनमें उनकी पहली पत्नी जस्टिन विल्सन से छह बच्चे (विवियन, ग्रिफिन, काई, सैक्सन, डेमियन और नेवादा, जिनका शिशु अवस्था में निधन हो गया), गायिका ग्राइम्स से तीन बच्चे, तथा न्यूरालिंक की कार्यकारी शिवोन ज़िलिस से जुड़वां बच्चे (स्ट्राइडर और एज़्योर) शामिल हैं.

Full View

Similar News