यूनुस सरकार ने 9 राष्ट्रीय दिवस को किया रद्द, अब बांग्लादेश में नहीं मिलेगी इस दिन छुट्टी, देखिए पूरी लिस्ट

पीएम मोहम्मद यूनुस ने बांग्लादेश की पहचान नेशनल हॉलिडे को रद्द करने का फैसला लिया है. नई सरकार ने शेख सरकार द्वारा घोषित 15 अगस्त की छुट्टी को भी रद्द कर दिया है. 15 अगस्त के दिन को National Mourning Day के रूप में मनाया जाता था.;

( Image Source:  Credit- social media )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 17 Oct 2024 10:14 AM IST

Bangladesh News: भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना सरकार के तख्तापटल के बाद बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. देश के वर्तमान पीएम मोहम्मद यूनुस ने राष्ट्रीय दिवस को रद्द करने का बड़ा फैसला लिया है, जिससे सभी हैरान हो गए हैं.

मोहम्मद यूनुस बांग्लादेश का इतिहास को पूरी तरह मिटा देना चाहते हैं. वह शेख हसीना के फैसले और कार्यों का वजूद ही मिटा देना चाहते हैं. इस बीच उन्होंने बांग्लादेश में 9 महत्वपूर्ण राष्ट्रीय दिवसों को खत्न करने का एलान किया है.

नेशनल हॉलिडे कैंसिल

पीएम मोहम्मद यूनुस ने बांग्लादेश की पहचान नेशनल हॉलिडे को रद्द करने का फैसला लिया है. वह पिछले तीन महीनों से देश में जो कुछ घटनाएं हो रही हैं, उस पर चुप्पी साधे हुए हैं. नई सरकार ने शेख सरकार द्वारा घोषित 15 अगस्त की छुट्टी को भी रद्द कर दिया है. जो कि हसीना के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है. बांग्लादेश अब तक 15 अगस्त के दिन को National Mourning Day के रूप में मनाता आ रहा है. इस दिन 1975 में आजाद बांग्लादेश के पहले राष्ट्रपति शेख मुजीबुर्रहमान को उनके घर पर परिवार के साथ सेना के जवानों ने मार डाला था.

रद्द राष्ट्रीय दिवस की लिस्ट

7 मार्च- बंगबंधु के एतिहासिक भाषण की याद में नेशनल डे मनाया जाता था.

17 मार्च- बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर्रहमान का जन्मदिन के तौर पर राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता था.

17 मार्च- इसी दिन नेशनल चिल्ड्रेन्स डे मामने मानाया जाता है, अब रद्द कर दिया गया है.

5 अगस्त- शेख हसीना के भाई शेख कमल के जन्मदिन पर कोई अवकाश नहीं होगा.

8 अगस्त- पूर्व पीएम हसीना की मां बेगम फाजिलतुन्नेसा का जन्मदिन पर नेशनल डे नहीं होगा.

15 अगस्त- बांग्लादेश का राष्ट्रीय शोक दिवस रद्द.

18 अक्टूबर- शेख हसीना के छोट भाई शेख रसेल का जन्मदिन राष्ट्रीय दिवस के रूप में नहीं मनाया जाएगा.

4 नवंबर- राष्ट्रीय संविधान दिवस अब नेशनल डे की लिस्ट से बाहर हो गया है.

12 दिसबंर- स्मार्ट बांग्लादेश डे भी रद्द.

नई सरकार के फैसले पर पूर्व पीएम का बयान

बांग्लादेश में राष्ट्रीय दिवस रद्द करने पर बवाल खड़ा हो गया है. इस पर पूर्व पीएम शेख हसीना का भी रिएक्श आया है. उन्होंने आम बांग्लादेशियों से शोक दिवस मनाने की अपील की. हसीना ने कहा कि मैं आपसे अपील करती हूं कि 15 अगस्त को राष्ट्रीय शोक दिवस को पूरी श्रद्धा और गरिमा के साथ मनाएं.

Similar News