ट्रंप की जीत पर मस्क से क्यों नाराज हुए लोग? एक्स छोड़ Bluesky को फॉलो करना कर दिया शुरू
अमेरिका में मस्क के कारण भले ही ट्रंप को फायदा पहुंचा हो. लेकिन उन्हें इसका फायदा नहीं हुआ है. दरअसल ट्वीटर एक्स पर से लोगों ने कंपनी की विरोधी ऐप ब्लूस्काई की ओर मूव करना शुरू कर दिया है. इसके पीछे का कारण मस्क का ट्रंप को सोपर्ट करना बताया जा रहा है.;
अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जीत के दौरान ट्वीटर एक्स के सीईओ एलन मस्क ने भी ट्रंप का साथ दिया था. भले ही चुनाव में मस्क ने ट्रंप का साथ दिया हो लेकिन इसका खामियाजा उन्हें कही न कहीं भुगतना पड़ रहा है. ट्वीटर यूजर्स ने कंपनी के राइवलरी ऐप ब्लूस्काई की ओर रुख करना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में रोजाना मिलियन यूजर्स ऐप के साथ जुड़ रहे हैं.
इस समय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ब्लूस्काई पर 16.7 मिलियन यूजर्स हैं. लेकिन यह आंकड़ा अब बढ़ता जा रहा है. लेकिन इस बीच एक सवाल यह उठाया जा रहा है कि आखिर इतनी तेजी से यूजर्स शिफ्ट क्यों कर रहे हैं? जानेंगे लेकिन उससे पहले जानते हैं कि आखिर Bluesky है क्या?
क्या है Bluesky?
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्वीटर एक्स की तरह ब्सूस्काई भी एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है. इस प्लेटफॉर्म पर भी कई फीचर आपको मिलेंगे जिसका इस्तेमाल आप इस समय एक्स पर कर रहे हैं. उदहारण के तौर पर रीपोस्टिंग, जानकारी देना, या फिर फीड से किसी चीज को खोजने जैसी सुविधाएं आपको प्लेटफॉर्म पर मिलने वाली हैं. हालांकि ट्वीटर एक्स की तरह इस प्लेटफॉर्म पर कोई पेड स्बस्क्रिप्शन लेने की जरूरत यूजर को नहीं पड़ती. आप इस ऐप पर एक्स (ट्वीटर) जैसा ही महसूस कर सकते हैं.
क्यों कर रहे लोग स्विच?
लोगों के अचानक इस ऐप पर शिफ्ट करने के पीछे अगर बात की जाए तो यह इसके पीछे का कारण ट्रंप की जीत में एलन मस्क ने उन्हें जीत के लिए काफी मदद की थी और सपोर्ट भी किया था. यही एक मुख्य कारण लोगों के दूसरे ऐप में शिफ्ट होने का बताया जा रहा है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में इसके अलग-अलग कारणों के बारे में जानकारी दी गई है. मशहूर हस्तियों ने ब्लूस्की की गति को और बढ़ा दिया है। लिज़ो, बेन स्टिलर, जेमी ली कर्टिस और पैटन ओसवाल्ट जैसी लोकप्रिय हस्तियां इस ऐप में शामिल हो गई हैं, कुछ ने एक्स पर अपनी उपस्थिति को कम कर दिया है या पूरी तरह से समाप्त कर दिया है.