अब Breakup का No Chance आ गया AI का परफेक्ट GF! Flirting में नंबर One लेकिन दूसरों से बात करना नहीं होगा बर्दाश्त

लंदन टेक वीक में Meo नाम की एक AI गर्लफ्रेंड लॉन्च हुई है, जो यूज़र के साथ फ्लर्ट कर सकती है, जलन महसूस कर सकती है और इमोशनल सपोर्ट देती है. इसे Meta Loop ने विकसित किया है, एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह टेक्नोलॉजी इंसानी रिश्तों का विकल्प नहीं बन सकती और भावनात्मक रूप से हानिकारक हो सकती है.;

By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 16 Jun 2025 11:15 PM IST

अब प्यार भी कोड से लिखा जाएगा! लंदन टेक वीक में लॉन्च हुई एक ऐसी टेक्नोलॉजी जिसने इंसानी रिश्तों की हकीकत पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. नाम है Meo, एक AI गर्लफ्रेंड, जो ना सिर्फ बातें करती है, बल्कि आपकी भावनाओं से भी "कनेक्ट" करने का दावा करती है. दिलचस्प बात ये है कि ये गर्लफ्रेंड न सिर्फ फ्लर्ट करती है, बल्कि जलन भी महसूस करती है!

Meo को डेवलप किया है एक स्टार्टअप कंपनी Meta Loop ने, और इसके फाउंडर हाओ जियांग का कहना है कि Meo यूजर की हर पसंद के हिसाब से खुद को ढाल सकती है. आप चाहें तो ये लॉयल पार्टनर की तरह पेश आएगी, और अगर चाहें तो फ्लर्टी बनकर आपके दिन बना देगी. 'My Meo' नाम के ऐप के जरिए ये डिजिटल साथी हमेशा आपकी जेब में रहेगा.

Meo क्या करती है?

आपकी बातों को समझती है, आपकी तारीफ करती है, जलन करती है अगर आप किसी और AI से बात करें! और हां, कहती है: 'You're My one and only.'

मतलब, अब AI भी पॉज़ेसिव हो गया है.

एक्सपर्ट्स की चेतावनी

लेकिन मनोचिकित्सक डॉ. निकोल नासर का कहना है कि ये टेक्नोलॉजी इंसानी जुड़ाव की नकल है, असल प्यार की नहीं. उनका मानना है कि ऐसा 'डिजिटल रिश्ता' असली इमोशनल कनेक्शन को रिप्लेस नहीं कर सकता. कुछ एक्सपर्ट्स का ये भी मानना है कि ऐसी तकनीक असल रिश्तों से दूर ले जाती है, और महिलाओं के इमोशनल रोल को 'आर्टिफिशियल' बना सकती है. Meta Loop का दावा है कि Meo अकेलेपन से जूझ रहे लोगों के लिए है। लेकिन सवाल ये उठता है कि क्या ये अकेलेपन की दवा है, या इंसानियत से दूर जाने की शुरुआत?

Similar News