मिलिए दुनिया के सबसे ताकतवर आदमी के साथ मस्‍ती करने वाले Little X से, पूरा नाम सुन पकड़ लेंगे माथा

Little X: एलन मस्क के बेटे लिटिल एक्स की डोनाल्ड ट्रम्प के साथ हमेशा वायरल होती रहती है. वह अक्सर पिता मस्क के साथ पार्टी में नजर आते हैं. मस्क ने उनका नाम X Æ A-Xii रखा. हालांकि वह Little X के नाम से ज्यादा पॉपुलर हैं. व्हाइट हाउस के लॉन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ घूमते हुए उनकी तस्वीरें वायरल हुईं.;

( Image Source:  @DixiDarlen, @ChrisMo2525 )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 30 March 2025 1:30 PM IST

Little X: दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और एक्स के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) हमेशा अपने बयानों और पॉलिसी को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. लेकिन इन दिनों उनका चार साल का बेटा X Æ A-Xii सुर्खियों में बना हुआ है, जिसे Little X के नाम से जाना जाता है. उसकी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड्र ट्रम्प के साथ अक्सर फोटो और वीडियो वायरल होती है, जिसमें दोनों मस्ती करते नजर आते हैं.

लिटिल एक्स के बारे में हमेशा चर्चा होती रहती है. पिछले महीने उन्हें व्हाइस हाउस में ट्रम्प के साथ देखा गया था. इस दौरान वह मस्ती करते नजर आ रहे थे. इधर-उधर उछल-कूद करते नजर आए, तभी से वह दुनिया की नजरों में आ गए. हाल ही में व्हाइट हाउस के लॉन में Little X की ट्रम्प के साथ घूमते हुए तस्वीरें वायरल हुईं.

कौन है लिटिल एक्स?

लिटिल एक्स का जन्म मई 2020 में हुआ था. वह एलन मस्क और संगीतकार ग्रिम्स के बेटे हैं. हालांकि वह पैदा होते ही अपने अजीबोगरीब नाम से चर्चा में आ गए थे. मस्क ने उनका नाम X Æ A-Xii रखा. हालांकि वह Little X के नाम से ज्यादा पॉपुलर हैं. हाल ही में मस्क के बेटे से एक सवाल किया गया, जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि 'अमेरिका को बचाओ और ट्रम्प की मदद करो!' यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मस्क भी अपने बेटे को अक्सर पार्टी में साथ लेकर जाते हैं. वह अपने पिता की तरह ही तेज दिमाग के लगते हैं बच्चे होने के बाद भी फटाफट जवाब देते हैं.

ट्रम्प के साथ घूमते नजर आए लिटिल एक्स

व्हाइट हाउस के लॉन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ घूमते हुए उनकी तस्वीरें वायरल हुईं. तस्वीरों में दोनों साउथ लॉन पर मरीन वन की ओर जा रहे हैं. दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं. इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप गहरे नीले रंग का सूट, लाल टाई और लंबा ओवरकोट पहने हुए हैं. वहीं नन्हा एक्स भी चल रहा है, जिसने गहरे रंग का कोट और बेज रंग की पैंट पहनी हुई है. लिटिल एक्स बहुत खुश दिखाई दे रहा है और एक हाथ में खिलौना लेकर खुशी से उछल-कूद कर रहा है. इस फोटो पर एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में अनुमान लगाया, "क्या लिल एक्स, POTUS को अंकल डोनाल्ड कहता है?" इसके बाद हैशटैग ' ग्रैंडपा ट्रंप ' ट्रेंड करने लगा.

व्हाइट हाउस के सामने आई वीडियो

इससे पहले लिटिल एक्स पापा एलन मस्क के साथ व्हाइट हाउस गए थे. जहां बीच मीटिंग में वह ट्रम्प की बात ध्यान से सुनते नजर आए और बीच-बीच में मस्ती करते दिखाई दिए. 11 फरवरी को वह अपने पापा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए थे. इस दौरान मस्क के बेटे को रेजोल्यूट डेस्क पर नाक पोंछते देखा गया था, जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद ट्रम्प ने डेस्ट को हटाने को कहा.

Similar News