भीषण विस्फोट से दहला ईरान! बंदर अब्बास बंदरगाह में 500 से ज्यादा घायल, कई लोगों की मौत, आसमान में छाया धुएं का गुबार; VIDEO

शनिवार को ईरान के दक्षिणी बंदरगाह शहर बंदर अब्बास स्थित शाहिद राजई पोर्ट पर एक बड़ा विस्फोट हुआ. ईरान की सरकारी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हादसे में अब तक कम से कम 500 से ज्यादा लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है. विस्फोट का कारण अभी तक साफ नहीं हो पाया है.;

By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 27 April 2025 4:40 PM IST

शनिवार को ईरान के दक्षिणी बंदरगाह शहर बंदर अब्बास स्थित शाहिद राजई पोर्ट पर एक बड़ा विस्फोट हुआ. ईरान की सरकारी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हादसे में अब तक कम से कम 500 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर तो वही कई लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि विस्फोट का कारण अभी तक साफ नहीं हो पाया है.

कितने लोगों की मौत?

ईरान के बंदर अब्बास शहर के शाहिद राजाई बंदरगाह पर हुए भीषण विस्फोट के कई घंटों बाद तक अधिकारी कोई स्पष्ट कारण नहीं बता सके. हालांकि, सामने आए वीडियो में देखा गया कि बंदरगाह पर जो भी सामग्री जली, वह बेहद ज्वलनशील थी. शाहिद राजाई पोर्ट, इस्लामिक गणराज्य के लिए कंटेनर शिपमेंट का एक अहम केंद्र है, जो हर साल करीब 80 मिलियन टन (72.5 मिलियन मीट्रिक टन) माल को संभालता है. ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरान ने इस बड़े विस्फोट में पहली बार आधिकारिक तौर पर मौतों की पुष्टि की है. अब तक कम से कम 4 लोगों के मारे जाने की सूचना है.

स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि शाहिद राजई पोर्ट के वॉर्फ क्षेत्र में रखे गए कई कंटेनरों में धमाका हुआ, जिससे आग लग गई. हादसे के बाद घायलों को तत्काल मेडिकल सेंटर्स में भर्ती कराया जा रहा है.इस बीच न्यूज 18 में छपी रिपोर्ट में बताया गया कि विस्फोट उस समय हुआ जब ईरान और अमेरिका के बीच ओमान में परमाणु समझौते को लेकर तीसरे दौर की बातचीत शुरू हुई थी.

रिपोर्ट के मुताबिक प्रारंभिक अनुमान में 500 लोगों के घायल होने की बात सामने आई है. वहीं अर्ध-सरकारी तसनीम न्यूज एजेंसी ने बताया कि आग बुझाने के लिए पोर्ट की सभी गतिविधियों को रोक दिया गया है. चूंकि पोर्ट पर काम करने वाले कर्मचारियों की संख्या काफी अधिक है, ऐसे में अधिकारियों को आशंका है कि घायलों की संख्या बढ़ सकती है और कुछ लोगों की मौत भी हो सकती है.

रिपोर्ट के हवाले से स्थानीय संकट प्रबंधन अधिकारी के हवाले से कहा जा रहा है कि शाहिद राजाई बंदरगाह के घाटे पर रखे कई कंटेनरों में विस्फोट हो गया. जिसके कारण यह हादसा हुआ है. घायलों को निकालने और चिकित्सा सुविधाओं में स्थानांतरिक करने का काम जारी है. उन्होंने कहा कि बचाव दल दुर्घटना स्थल पर पहुंच गए हैं, जबकि स्थानीय अधिकारी घटनास्थल को खाली कराने का प्रयास कर रहे हैं. शाहिद राजाई बंदरगाह कंटेनर यातायात का एक प्रमुख केंद्र है, जिसमें तेल भंडारण और पेट्रोकेमिकल परिचालन के लिए अतिरिक्त सुविधाएं हैं. 

Similar News