इस देश में सुप्रीम कोर्ट को बम से उड़ाने जा रहा था शख्स, धमाके में खुद की ही गई जान
संदिग्ध शख्स शरीर पर बम बांध ब्राजील की सुप्रीम को तबाह करने की फिराक में था, लेकिन उसका यह मकदस कामयाब नहीं हुआ. इसके बाद व्यक्ति ने खुद को ही बम से उड़ा दिया.;
ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट में बड़ा धमाका होने से टल गया. हुआ कुछ यूं था कि एक व्यक्ति सुप्रीम कोर्ट में बम धमाका करना चाहता था, लेकिन जब यह बिल्डिंग में अंदर जाने से नाकामयाब रहा, तब उसने खुद को ही बम से उड़ा दिया. इस घटना के बाद बिल्डिंग में मौजूद सभी स्टाफ और जज बाहर आ गए हैं.
वहीं, ब्राजील की हाई कोर्ट ने एक स्टेटमेंट रिलीज किया है, जिसमें बताया गया कि यह घटना सत्र समाप्त होने के बाद हुई. करीब साढ़े 7 बजे 2 बार धमाकों की आवाज आई. इसके बाद सभी लोग इमारत से सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे.
कार में भी लगाया था बम
फायरमैन स्टाफ ने बताया कि ब्रासीलिया में एक व्यक्ति की मौत हुई है. हालांकि, अभी तक मृतक की पहचान नहीं हुई है. इस मामल में ब्राजील के फेडरल डिस्ट्रीक की लेफ्टिनेंट गवर्नर सेलिना ने बताया कि संदिग्ध ने पार्किंग में एक कार में बम फिट किया था. हालांकि, इससे किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ.
दो विस्फोट हुए
यह विस्फोट सुप्रीम कोर्ट के बाहर केवल 20 सेकंड के गैप में हुए. थ्री पॉवर्स प्लाजा में हाई कोर्ट, संसद और राष्ट्रपति भवन के साथ-साथ कई मुख्य सरकारी बिल्डिंग्स भी हैं. इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया था.
मैसियो में हुआ था विस्फोट
इस घटना से कुछ दिनों पहले ब्राजील के मैसियों में भी बम धमाका हुआ. एक बिल्डिंग में विस्फोट हुआ. इस हादसे में 10 साल के बच्चे के अलावा 3 लोगों की जान गई. साथ ही, पांच लोग घायल भी हुए हैं. इस बात की सूचना अग्निशमन विभाग ने दी. सिविल डिफेंस की प्रवक्ता के अनुसार यह विस्फोट मैसियो के सिडेड यूनिवर्सिटेरिया के पास एक अपार्टमेंट में सिस्टम से गैस लीकेज के कारण यह धमाका हुआ. विस्फोट के कारण आग लग गई है, जिसके चलते 2 मंजिला बिल्डिंग तबाह हो गई. इस बिल्डिंग में 20 अपॉर्टमेंट थे.