समझौता करो, नहीं तो बमबारी के लिए तैयार..; यूक्रेन युद्ध को लेकर ट्रंप ने किसे दी खुली धमकी?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी है कि अगर ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम को लेकर समझौता करने से इनकार करता है, तो वह उस पर हमला कर सकते हैं. NBC न्यूज को दिए गए एक इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा, 'अगर वे समझौता नहीं करते, तो बमबारी होगी, ऐसी बमबारी, जैसी उन्होंने पहले कभी नहीं देखी होगी.;

By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 31 March 2025 6:50 AM IST

Donald Trump Iran Bombing: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी है कि अगर ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम को लेकर समझौता करने से इनकार करता है, तो वह उस पर हमला कर सकते हैं. NBC न्यूज को दिए गए एक इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा, 'अगर वे समझौता नहीं करते, तो बमबारी होगी, ऐसी बमबारी, जैसी उन्होंने पहले कभी नहीं देखी होगी.

ईरान पर और प्रतिबंध लगाने की धमकी

ट्रंप ने यह भी कहा कि वह ईरान पर 'सेकेंडरी टैरिफ' (द्वितीयक शुल्क) लगाने पर विचार कर रहे हैं. रविवार को ईरान ने अमेरिका के साथ सीधी बातचीत करने से इनकार कर दिया। ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेज़ेश्कियान ने कहा कि उनका देश अमेरिका के साथ सीधे तौर पर परमाणु कार्यक्रम को लेकर बातचीत नहीं करेगा. यह प्रतिक्रिया उस पत्र के जवाब में आई है, जो राष्ट्रपति ट्रंप ने ईरान के सर्वोच्च नेता को भेजा था. हालांकि, ईरान ने अमेरिका के साथ अप्रत्यक्ष बातचीत की संभावना से इनकार नहीं किया है.

ट्रंप के पहले कार्यकाल से जारी तनाव

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल (2018) में ईरान और विश्व शक्तियों के बीच हुए परमाणु समझौते से अमेरिका को बाहर निकाल लिया था. इस समझौते के तहत, ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर सख्त प्रतिबंध लगाए गए थे और बदले में आर्थिक प्रतिबंधों में राहत दी गई थी. ट्रंप ने समझौते से हटने के बाद ईरान पर कठोर प्रतिबंध दोबारा लगा दिए.

ईरान-अमेरिका के बीच बढ़ता तनाव

2018 के बाद से ईरान और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ गया है. गाजा में इजरायल-हमास संघर्ष के दौरान ईरान-समर्थित गुटों के नेताओं पर हमले हुए. अमेरिका फिलहाल यमन में हूथी विद्रोहियों पर हवाई हमले कर रहा है. ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर सैन्य कार्रवाई की आशंका बनी हुई है.

Similar News