घूमती सीट, बिना स्टेयरिंग की कार - लॉस एंजेलिस ऑटो शो में शोकेस हुईं ये बेजोड़ तकनीक

लॉस एंजेलिस में इन दिनों ऑटो शो जारी है. 22 नवंबर से शुरू हुआ यह इवेंट 1 दिसंबर तक जारी रहने वाला है. ऐसे में कई कंपनियों ने इस शो में हिस्सा लिया और शानदार कार को शोकेस किया है. इसमें Hyundai, Kia, Fiat जैसी दिग्गज कंपनियां शामिल हैं.;

( Image Source:  Los AngEles Auto Show )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 26 Nov 2024 4:09 PM IST

लॉस एंजेलिस में हाल ही में ऑटो शो 2024 का आयोजन हुआ. 22 नंवबर से शुरू हुआ ये इवेंट 1 दिसंबर तक चलने वाला है. इस कार्यक्रम में कई कंपनियों ने हिस्सा लिया और अपनी कारों को शोकेस किया है. इस दौरान Hyundai कंपनी ने अपनी शानदार इलेक्ट्रिक कार को इवेंट में शोकेस किया. जिसकी इस समय खूब चर्चा हो रही है. हम बात कर रहे हैं Ioniq 9 की. इस इवेंट में कंपनी ने इस कार पर से पर्दा उठाया है.

इवेंट में कई अन्य कंपनियां भी मौजूद रही जिन्होंने शानदार टेक्नोलॉजी से लैस फीचर्स का इस कार में इस्तेमाल किया और इवेंट में शोकेस किया है. आइए इवेंट में क्या कुछ हुआ आइए जानते हैं.

Honda Passport 2026

होंडा कंपनी ने इस इवेंट में अपनी नई कार को पेश किया है. जिसे आप सभी होंडा पासपोर्ट 2026 के नाम से जान सकते हैं. इस कार को 2025 तक मार्केट में लाया जा सकता है. इस कार को पेश करते हुए कंपनी ने ऑफ रोडिंग व्हीकल सेक्टर में भी अपनी खूबियों को दर्शाया है. इसमें 31-इंच के ऑल-टेरेन टायर और इसमें आपको बढ़ा हुआ ग्राउंड क्लीयरेंस स्पेस मिलने वाला है. बॉक्सी लुक और हेडलाइट्स में रेट्रो लुक मिलने वाला है. इसी के साथ 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंटरफेस जिसमें गूगल इनबिल्ट होगा.

Hyundai की Ioniq 9 खींच लिया लोगों को अपनी ओर

Hyundai ने अपनी Ioniq 9 कार से इस इवेंट में पर्दा उठाया है. इस समय इसकी खूब चर्चा हो रही है. इस कार में ग्राहक को थ्री रो और कमाल के फीचर्स मिलने वाले हैं. हालांकि भारत में इसकी बिक्री होने में समय लग सकता है. कंपनी इसे पहले कोरिया में लॉन्च करने वाली है. कंपनी का दावा है कि इस कार को 350 किलोवॉट के चार्जर के साथ 24 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है.

इस कार में ऑटो टेरेन मोड मिलने वाला है. इससे AI की मदद से आप कार की सेटिंग्स में कुछ बदलाव कर पाएंगे. पहली दो रो में कंपनी ने मसाज का फीचर भी दिया है. जो आरामदायक सफर तय करने में मदद करेगा. हालांकि इसमें एक कमाल का फीचर ये भी दिया जा रहा है कि आप कार की सीट को रिवॉल्व यानी घूमा भी सकते हैं. जिससे की तीसरी रो में बैठे अपने दोस्त या फिर रिश्तेदारों से आप आमने-समाने बैठकर बात कर पाएंगे. 620 लीटर का बूट स्पेस आपको लॉस एंजेलिस में इन दिनों ऑटो शो जारी है. 22 नवंबर से शुरू हुआ यह इवेंट 1 दिसंबर तक जारी रहने वाला है. ऐसे में कई कंपनियों ने इस शो में हिस्सा लिया और शानदार कार को शोकेस किया है. इसमें Hyundai, Kia, Fiat जैसी दिग्गज कंपनियां शामिल हैं.

Kia कंपनी ने पेश की कॉन्सेप्ट कार

इस इवेंट में Kia मोटर्स ने भी हिस्सा लिया है. कंपनी ने अपनी शानदार और कॉन्सेप्ट कार को इस इवेंट में शोकेस किया है. वहीं Fiat ने भी अपनी कॉम्पैक्ट कार को शोकेस किया है. जिसे आप सभी Fiat 500e Giorgio Armani Edition के नाम से जान सकते हैं. बता दें कि यह कार छोटी कारें पसंद करने वाले लोगों की पहली पसंद बन सकती है.

Tesla की रोबोटैक्सी और साइबर कैब

इस इवेंट में टैस्ला कंपनी ने भी कॉन्सेप्ट कार को पेश किया है. जिसे आप साइबर कैब या फिर रोबोटैक्सी के नाम से जान सकते हैं. यह इलेक्ट्रिक कार सेल्फ ड्राइविंग कार है. जो बिना ड्राइवर के भी खुद को कंट्रोल करने में सक्षम है. इसी के साथ इस कार में स्टेयरिंग व्हील्स नहीं मिलने वाले हैं. जी हां यह कार बिना स्टेयरिंग व्हील के खुद से चलने वाली कार होने वाली है. जिसे लॉस एंजेलिस में शोकेस किया गया है.

Similar News