लंदन एयरपोर्ट पर भीषण धमाका! क्रैश होते ही आग का गोला बना विमान- Video

ब्रिटेन के साउथएंड एयरपोर्ट पर रविवार को एक छोटा विमान क्रैश हो गया, जिससे हवाई अड्डे पर अचानक जोरदार धमाका और आग का गोला देखा गया. हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और सोशल मीडिया पर इस घटना की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल होने लगे. हालांकि, अब तक हादसे में किसी के हताहत होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.;

( Image Source:  Social Media )
By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 14 July 2025 12:19 AM IST

London Southend Airport: ब्रिटेन के साउथएंड एयरपोर्ट पर रविवार को एक छोटा विमान क्रैश हो गया, जिससे हवाई अड्डे पर अचानक जोरदार धमाका और आग का गोला देखा गया. हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और सोशल मीडिया पर इस घटना की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल होने लगे. हालांकि, अब तक हादसे में किसी के हताहत होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह विमान संभवतः "Beech B200 सुपर किंग एयर" मॉडल था, लेकिन अधिकारियों ने फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं की है. स्थानीय प्रशासन और आपातकालीन टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और राहत व बचाव कार्य जारी है.

क्या बोले स्थानीय सांसद?

इस दर्दनाक हादसे पर स्थानीय सांसद डेविड बर्टन-सैम्पसन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' (पहले ट्विटर) पर लिखा कि मुझे साउथएंड एयरपोर्ट पर एक दुर्घटना की जानकारी मिली है. कृपया घटनास्थल से दूर रहें और आपातकालीन सेवाओं को अपना काम करने दें। मेरी संवेदनाएं सभी प्रभावित लोगों के साथ हैं.

एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा कि, लंदन साउथएंड एयरपोर्ट पर प्लेन क्रैश की खबरों के बाद ऐसा लग रहा है कि यह एक सुपर किंग एयर था. DeadliestT76489 को जानकारी में मदद के लिए धन्यवाद। जैसे ही कोई अपडेट मिलेगा, साझा करूंगा, इस घटना ने न सिर्फ स्थानीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि छोटे विमानों की सुरक्षा को लेकर लगातार सवाल उठते रहे हैं.

पुलिस का बयान

एसेक्स पुलिस ने बयान जारी करते हुए कहा कि हम साउथएंड एयरपोर्ट पर एक गंभीर घटना के स्थल पर मौजूद हैं। हमें शाम 4 बजे से कुछ पहले एक 12 मीटर लंबे विमान के टकराने की जानकारी मिली थी. हम सभी आपातकालीन सेवाओं के साथ मिलकर राहत कार्य में जुटे हैं, और यह काम कई घंटों तक जारी रहेगा. हम लोगों से निवेदन करते हैं कि वे इस क्षेत्र से दूर रहें जब तक ऑपरेशन पूरा नहीं हो जाता. 

Similar News