किस देश में सबसे ज्यादा घंटों तक काम करते हैं लोग? आ गई लिस्ट, कितने नंबर पर भारत

लार्सेन एंड टर्बो कंपनी के चेयरमैन के 90 घंटे तक काम करने वाले बयान के बाद से इसकी चर्चा देशभर में हो रही है. कौन कितना काम करेगा? किसके लिए कितने घंटे तक काम करना सही है? इस बहस के बीच अब सवाल ये भी किया जा रहा है कि भारत के अलावा और कितने देश हैं जो ज्यादा घंटों तक काम करते हैं. हालांकि इस लिस्ट में भारत 13वें स्थान पर हैं. लेकिन इस पर एक रिपोर्ट सामने आई है.;

( Image Source:  Representative Image/ Meta AI )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 11 Jan 2025 8:38 PM IST

इस समय देशभर में एक ही चर्चा है आखिर 90 घंटे काम करना सही है या फिर गलत. दरअसल लार्सन एंड टर्बो कंपनी के चेयरमैन ने हालही में वर्क कल्चर को लेकर एक बयान दिया. जिसपर ये बहस शुरू हो गई. इससे पहले इंफोसिस कंपनी के को-फाउंडर ने भी इस तरह का बयान जारी किया था. अब एक सवाल जो शायद सभी के मन में उठ रहा होगा कि आखिर बाकी के देश कितने घंटे काम करते हैं. आइए जानते हैं.

दरअसल इंटरनेशनल लेबर ऑर्गेनाइजेशन ने एक रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट में खुलासा किया गया कि आखिर वर्क कल्चर की इस रेस में आखिर भारत कौन सी जगह में है. बता दें कि भारत सबसे ज्यादा काम करने वाले देशों में 13वें स्थान पर हैं. इस रिपोर्ट में ये भी सामने आया कि एक ऐवरेज भारतीय कर्मचारी हफ्ते में 46.7 घंटे ही काम करता है. जिसमें भारत के 51 प्रतिशत कर्मचारी हर हफ्ते 49 या फिर उससे ज्यादा घंटों तक काम करता है.

कौन से देश करते सबसे ज्यादा काम?

इंटरनेशनल लेबर ऑर्गेनाइजेशन (ILO) द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार भूटान लिस्ट में सबसे ऊपर है. आपको जानकर हैरानी होगी भूटान में पॉपुलेशन काफी कम है. लेकिन इसके बावजूद सबसे ज्यादा घंटे तक अपनी वर्कप्लेस पर बिताने वाली जगह है. रिपोर्ट के अनुसार भूटान में कर्मचारी एक हफ्ते में लगभग 54.4 घंटे तक काम करते हैं. दूसरा इस लिस्ट में नाम UAE का हैं. जहां एंप्लॉयज देश की अर्थव्यवस्था को चलाने के लिए हर हफ्ते 50.9 घंटे तक काम करता है. इसी तरह लेसोथो में लोग 50.4 घंटे काम करते हैं. इसलिए तीसरे नबंर पर लिस्ट में उनका नाम है.

लिस्ट में चौथी जगह पर कांगो का नाम है. जहां लोग हफ्ते में 48.6 घंटे तक काम करते हैं. पांचवे स्थान पर कतर जहां 48 घंटे तक कर्मचारी काम करते हैं. लाइबेरिया छठे नंबर पर है, जहां हर हफ्ते 47.7 घंटे काम किया जाता है. मॉरिटानिया में 47.6 घंटे, लेबनान जो की आंठवे नंबर पर है वहां 47.6 घंटे काम किया जाता है. मंगोलिया में 47.3 घंटे. लिस्ट में आखिरी नंबर पर जॉर्डन आता है. जहां हर हफ्ते लोग 47 घंटे काम करते हैं. इसी तरह लिस्ट में भारत की जगह 13 वे स्थान पर हैं.

Similar News