हिजबुल्लाह चीफ के उत्तराधिकारी का खात्मा, लेबनान में 50 आतंकी ढेर, पढ़िए युद्ध का अपडेट
आईडीएफ ने हिजबुल्लाह के अंडरग्राउंड कमांडर सेंटरों पर कई एयर स्ट्राइक की, जिसमें 50 आतंकियों की मौत हो गई. साथ ही हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह के उत्तराधिकारी हाशेम सफीदीन मारा गया. हिजबुल्लाह के ये आतंकी इजरायल के उत्तरी समुदायों पर हमला करने की प्लानिंग कर रहे थे. इसके बाद उत्तरी कमान और संचालन निदेशालय के साथ मिलकर, 100 जेट विमानों ने आतंकी संगठन के ठिकानों पर हमला किया.;
Israel Hezbollah War: इजरायल और हिजबु्ल्लाह के बीच का संघर्ष खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. इजरायल लेबनान स्थित आतंकी संगठन के ठिकानों पर लगातार हमले कर रहा है. मंगलवार (8 अक्टूबर) को इजरायल डिफेंस ने दक्षिणी लेबनान में हमला किया.
आईडीएफ ने हिजबुल्लाह के अंडरग्राउंड कमांडर सेंटरों पर कई एयर स्ट्राइक की, जिसमें 50 आतंकियों की मौत हो गई. साथ ही हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह के उत्तराधिकारी हाशेम सफीदीन मारा गया.
इजरायल-हिजबुल्लाह युद्ध का अपडेट
- इजरायल ने दक्षिणी लेबनान में एक हमला किया. इसमें हिबुल्लाह के साउथ फ्रंट और राडवान फोर्स के 6 सीनियर कमांडर की मौत हो गई. ये हमले हिजबुल्लाह की नासिर, बदर और अजीज यूनिट्स पर किए गए.
- आईडीएफ के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हैगरी ने बताया कि आईएएफ के जेट विमानों ने सोमवार को इसके दक्षिणी मोर्चे पर अलग-अलग ठिकानों पर अटैक किया.
- हिजबुल्लाह के ये आतंकी इजरायल के उत्तरी समुदायों पर हमला करने की प्लानिंग कर रहे थे. इसके बाद उत्तरी कमान और संचालन निदेशालय के साथ मिलकर, 100 जेट विमानों ने आतंकी संगठन के ठिकानों पर हमला किया.
- इस हमले के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इजरायली बलों ने हिजबुल्लाह के मारे जा चुके चीफ हसन नसरल्लाह के उत्तराधिकारी को खत्म कर दिया है.
- नेतन्याहू ने दावा किया कि हिजबु्ल्लाह इस वक्त कमजोर है. उन्होंने लेबनान के लोगों से बदलाव के अवसर का लाभ उठाने की अपील की है.
- आईडीएफ ने दावा किया कि बीते 24 घंटों में अजीज यूनिट के 50 टार्गेट, नासिर के 30 और बदर यूनिट के 5 टार्गेट पर हमला किया गया है.
- इन हमलों में हिजबुल्लाह के 6 कमांडरों को मार गिराया है. वहीं गजर सेक्टर के प्रमुख हुसैन तलाल कमाल, बदर के मूसा दीब बराकत, बिंत जबील सेक्टर के आर्टिलरी कमांडर अली अहमद शामिल है.
- इजरायल ने सीरिया की राजधानी दमिश्क स्थित ईरानी दूतावास के पास हमला किया है. इसमें कुछ लोगों की मौत की खबर सामने आई है.
- ऑपरेशन नॉर्दन ऐरोज शुरू होने के बाद लेबनान की ओर से इजरायल पर 3000 रॉकेट से हमले हुए हैं.
- एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि संघर्ष पर विराम लगाने के लिए हहमास चीफ याह्या सिनवार आगे आया है. बातचीत में उसने कतर के सामने अपने पर हमला ना होने देने की शर्त रखी है.