कंपनी की पर्सनल इंफॉर्मेशन लीक करना पड़ा भारी! Meta ने 20 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला

Meta Employees: मेटा ने कंपनी की निजी जानकारी मीडिया को देने पर कंपनी के 20 कर्मचारियों को निकाल दिया है. कंपनी ने कहा कि यह हरकत कंपनी की पॉलिसी के खिलाफ है. आने वाले समय में इस मामले पर कार्रवाई करते हुए और भी कर्मचारियों को नौकरी से बाहर निकाला जा सकता है.;

( Image Source:  @greatmansociety )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 28 Feb 2025 8:28 AM IST

Meta Layoff 2025: दुनिया भर में बड़ी-बड़ी कंपनियां कर्मचारियों को नौकरी से निकाल रही हैं. कभी आर्थिक तंगी तो कई काम में गड़बड़ी के नाम पर हजारों कर्मचारियों की छंटनी की जा रही है. अब मेटा के मालिक मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने वर्कर्स के खिलाफ कार्रवाई की है. मेटा ने कंपनी की पर्सनल इंफॉर्मेशन को लीक करने पर करीब 20 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. इन सभी पर मीडिया को कंपनी से जुड़ी निजी जानकारी देने का आरोप है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मेटा ने अभी 20 कर्मचारियों की ही छंटनी की है. आगे और भी लोगों को निकाला जा सकता है. एएफपी के अनुसार मेटा के प्रवक्ता ने कहा, 'हम कर्मचारियों को कंपनी में शामिल होने पर बताते हैं, और समय-समय पर उन्हें याद दिलाते हैं कि निजी जानकारी लीक करना हमारी नीतियों के खिलाफ है, चाहे इसका उद्देश्य कुछ भी हो.'

20 कर्मचारियों पर एक्शन

मेटा की पॉलिसी के तहत किसी भी कर्मचारी को कंपनी से जुड़ी निजी जानकारी को बाहर शेयर करने इजाजत नहीं होती. इस मामले में 20 कर्मचारियों ने इस नियम का उल्लंघन करते हुए मीडिया तो कुछ ऐसी जानकारी दी जो कंपनी की पॉलिसी के खिलाफ थी. मेटा प्रवक्ता ने कहा, हमने हाल ही में एक जांच की थी जिसमें पता चला कि कंपनी के बाहर पर्सनल इंफॉर्मेशन शेयर करने की वजह से लगभग 20 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया था, तथा हमें उम्मीद है कि ऐसे और भी मामले सामने आएंगे.

कंटेंट पॉलिसी में बदलाव

रिपोर्ट्स का कहना है कि मार्क जुकरबर्ग ने कंटेंट मॉडरेशन नीतियों में भारी बदलाव की घोषणा की थी. इससे कई कर्मचारी परेशान हो गए थे. कंपनी काम में अच्छी परफॉर्मेंस न होने वाले लोगों को भी निकालने की योजना बना रही है. इस महीने की शुरुआत में एक मीटिंग में मेटा सीटीओ एंड्रयू बोसवर्थ ने कंपनी में "लीक" के बारे में टिप्पणी की. बोसवर्थ ने कहा, 'इन लीक के साथ एक अजीब बात हो रही है.' उन्होंने कहा, 'जब चीजें लीक होती हैं, तो मुझे लगता है कि कई बार लोग सोचते हैं, 'अच्छा, यह लीक हो गया है, इसलिए हम पर चीजों को बदलने का दबाव पड़ेगा.' इससे पहले ही कई जानकारी लीक हो चुकी है. 

Similar News