प्रॉफिट के बाद भी छंटनी! Starbucks ने 1100 कर्मचारियों को किया बाहर, जानें मेन्यू में क्या किया बदलाव
Starbucks Layoffs: अमेरिकी कॉफीहाउस चेन स्टारबक्स ने वैश्विक स्तर पर 1,110 कर्मचारियों की छंटना का एलान किया जा रहा है. सोमवार को कंपनी के सीईओ ने ब्रायन निकोल ने जानकारी है. इसका उद्देश्य बिक्री को बढ़ाना है. कर्मचारियों के ईमेल के जरिए जानकारी दी गई है, मंगलवार से यह फैसला लागू हो जाएगा. इसका असर कंपनी में काम करने वाले बरिस्ता और वेयरहाउस वर्कर्स पर नहीं पड़ेगा.;
Starbucks Layoffs: दुनिया भर में कोविड काल के बाद बड़ी-बड़ी कंपनियों में छंटनी की जा रही है. आर्थिक तंगी के नाम पर हजारों में संख्या में कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जा रहा है. छंटनी का यह सिलसिला अब भी जारी है. अब अमेरिकी कॉफीहाउस चेन स्टारबक्स (Starbucks) ने वर्कर्स की छंटनी करने की घोषणा कर दी है. इस संबंध में कर्मचारियों के पास ईमेल भी भेजा जा रहा है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार (24 फरवरी) को स्टारबक्स के नए चेयरमैन और सीईओ ब्रायन निकोल (Brian Niccol) ने कहा कि कंपनी वैश्विक स्तर पर 1,100 कॉर्पोरेट कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की योजना बनाई है.
कंपनी के इस फैसले का असर भारत के वर्कर्स पर भी पड़ेगा. इस खबर से सभी परेशान है महंगाई के दौरान में नौकरी चली जाना किसी के लिए भी बहुत बड़ी चिंता की बात है.
ये भी पढ़ें :जल्द ख़त्म होगा यूक्रेन-रूस वॉर! अमेरिका का दवाब नहीं आया काम, यूएन ने दे दिया तगड़ा झटका
स्टारबक्स से निकाले जाएंगे कर्मचारी
स्टारबक्स के सीईओ ब्रायन निकोल ने बताया कि कंपनी 1,100 कॉर्पोरेट नौकरियों में कटौती करेगी, क्योंकि इसका उद्देश्य बिक्री को बढ़ाना है. कर्मचारियों के ईमेल के जरिए जानकारी दी गई है, जिसमें लिखा कि कॉफी की दिग्गज कंपनी 1,100 मौजूदा सपोर्टिंग पार्टनर पोस्ट और अन्य पोस्ट को समाप्त करने का फैसला ले रहे हैं. हालांकि इस फैसला का असर फ्रंट-लाइन कॉफी सर्वर पर नहीं पड़ेगा, आपको बता दें कि सितंबर 2024 तक, स्टारबक्स में 361,000 कर्मचारी कार्यरत थे, जिनमें से 16,000 प्रशासनिक और सहायक पद शामिल हैं.
3 महीने की मिलेगी सैलरी
कंपनी ने कहा कि नौकरी से निकाले जाने वाले कर्मचारियों को 2 मई 2025 तक की सैलरी दी जाएगी. जिसके बाद उन्हें सर्विस पैकेज भी मिलेगा. स्टारबक्स अपने वाइस प्रेसीडेंट और उससे ऊपर के लेवल के कर्मचारियों को सप्ताह में तीन दिन सिएटल या टोरंटो ऑफिस से काम करना अनिवार्य होगा.
मंगलवार से लागू होगा फैसला
रिपोर्ट में बताया गया कि छंटनी का यह फैसला मंगलवार 25 फरवरी से प्रभावी होगा. दोपहर तक कर्मचारियों को छंटनी के बारे में जानकारी दी जाएगी. इसका असर कंपनी में काम करने वाले बरिस्ता और वेयरहाउस वर्कर्स पर नहीं पड़ेगा. कंपनी में विश्व भर में 16 हजार कॉर्पोरेट सपोर्ट कर्मचारी काम करते हैं, जो अपने कॉर्पोरेट स्ट्रक्चर की चुनौतियों का सामना कर रहे हैं.
स्टारबक्स की सेल में गिरावट
रिपोर्ट के मुताबिक, स्टारबक्स को पिछले कुछ समय से बिजनेस में घाटा हो रहा है. ग्लोबली स्टोर की तुलना में 4 फीसदी की गिरावट आई है. इसके बाद थोड़ा प्रॉफिट रिकॉर्ड किया गया. कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, कंपनी अपने मेनू से कुछ कम लोकप्रिय ड्रिंक को हटा रही है, जैसे कि कुछ फ्रैपुचीनो, जो आमतौर पर नहीं खरीदे जाते, बनाने में परेशानी हैं, या हमारे मेनू के अन्य ड्रिंक की तरह है.