ट्रंप का चेहरा देखने लायक था! यूक्रेन को लेकर झूठ बोल रहे थे अमेरिकी राष्ट्रपति, मैक्रों ने बीच में टोका । Video
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सार्वजनिक रूप से रोका और उनके यूक्रेन पर दिए गए गलत बयान को सही किया. यह घटना व्हाइट हाउस में हुई बैठक के दौरान सामने आई. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो गया, जहां कुछ लोगों ने मैक्रों की तारीफ की, तो कुछ ने इसे ट्रंप के लिए अपमानजनक माना.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने सोमवार को व्हाइट हाउस में मुलाकात की. बैठक से पहले दोनों नेताओं ने ओवल ऑफिस के बाहर लंबा हाथ मिलाया, जिसे सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने 'अजीब' बताया.
बैठक के दौरान एक अजीब सा वाक्या हुआ. बातचीत के दौरान मैक्रों ने ट्रंप की एक गलत बात को सार्वजनिक रूप से टोका और ठीक किया. यह तब हुआ जब ट्रंप ने कहा कि यूरोप केवल यूक्रेन को पैसे उधार दे रहा है और उसे वापस भी मिल रहा है, जबकि अमेरिका को कोई फायदा नहीं हो रहा.
मैक्रों ने बीच में ही टोका
ट्रंप की बात पूरी होने से पहले ही मैक्रों ने उनका हाथ पकड़कर टोक दिया और कहा, "नहीं, हमने भुगतान किया है. कुल मदद का 60% हिस्सा यूरोप ने दिया है, जो अमेरिका के योगदान के बराबर ही है. इसमें लोन, गारंटी और अनुदान शामिल हैं. मैक्रों के टोकने के बाद ट्रंप बहुत ही असहज दिखे.
शांति सेना भेजने में दिखाया इंट्रेस्ट
ट्रंप ने यूक्रेन में यूरोपीय शांति सेना भेजने के सुझाव पर भी रुचि दिखाई और कहा कि इस बारे में वे जल्द ही ब्रिटेन के प्रधानमंत्री से चर्चा करेंगे. उन्होंने यह भी बताया कि वे जल्द ही यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की से मिलेंगे ताकि अमेरिका को यूक्रेन के खनिज संसाधनों तक पहुंच देने वाले समझौते को अंतिम रूप दिया जा सके.
वीडियो हुआ वायरल
इस बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. कुछ लोगों ने मैक्रों की तारीफ की कि उन्होंने ट्रंप की 'तथ्य-जांच' की, जबकि कुछ ने इसे मेजबान के लिए 'अशिष्टता' बताया. एक व्यक्ति ने लिखा, "अमेरिका के लिए शर्मनाक! मैक्रों ने ट्रंप की गलत बात को ठीक किया. क्या राष्ट्रपति को सही जानकारी नहीं रखनी चाहिए?"
पुराने ट्रंप ऐसा नहीं करते
एक अन्य ने कहा, "मैक्रों ने ट्रंप के झूठ को तुरंत रोक दिया, बिना झिझक उनकी बात को सही किया. ट्रंप का चेहरा देखने लायक था!" तीसरे ने लिखा, "अच्छी बात यह रही कि ट्रंप ने इसे सहजता से लिया, शायद पुराने ट्रंप ऐसा नहीं करते! यह बैठक ट्रंप और मैक्रों की इस साल की पहली आमने-सामने मुलाकात थी. इससे पहले वे दिसंबर 2024 में पेरिस में मिले थे, जब यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की भी वहां मौजूद थे.