कौन हैं ट्रंप की नई चीफ ऑफ स्टाफ सूसी विल्स? अमेरिकी इतिहास में पहली महिला जो संभालेंगी ये पद

सूसी विल्स, जिनका पूरा नाम सुसान समरॉल है, का राजनीतिक करियर बहुत ही शानदार रहा है. उन्होंने 2016 और 2020 में फ्लोरिडा में ट्रम्प के चुनावी अभियानों का सफलतापूर्वक मैनेज किया है. सूसी विल्स का ट्रम्प के साथ काम करने का लंबा अनुभव रहा है और उन्होंने ट्रम्प को न सिर्फ मार्गदर्शन दिया बल्कि जरूरी समय में कठिन सच्चाई भी बताई.;

( Image Source:  Social Media )
Edited By :  संस्कृति जयपुरिया
Updated On : 8 Nov 2024 2:24 PM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति - नवनिर्वाचित डोनाल्ड ट्रंप ने एक ऐतिहासिक घोषणा की है कि सूसी विल्स व्हाइट हाउस की चीफ ऑफ स्टाफ बनेंगी. सूसी विल्स, जो 67 साल की हैं, 2024 के चुनावी अभियान में रिपब्लिकन की कैंपेन मैनेजर थीं. "ट्रंप ने अपने बयान में सूसी की काबिलियत की तारीफ करते हुए कहा, "सूसी ने मुझे अमेरिकी इतिहास की सबसे बड़ी राजनीतिक जीत दिलाने में मदद की. वह एक दम सख्त, होशियार और क्रांतिकारी सोच वाली हैं. उनके द्वारा किए गए काम को हर जगह प्यार और सम्मान मिला है. सूसी अमेरिका को फिर से महान बनाने के लिए लगातार कोशिश करती रहेंगी." ट्रम्प ने यह भी कहा कि सूसी का अमेरिका के इतिहास में पहली महिला चीफ ऑफ स्टाफ बनना बेहद सम्मान की बात है और वे हमारे देश को गर्वित करेंगी.

चीफ ऑफ स्टाफ का पद राष्ट्रपति के लिए बहुत जरूरी होता है. यह पद न सिर्फ राष्ट्रपति की प्राथमिकताओं को संतुलित करने में मदद करता है, बल्कि राष्ट्रपति के कार्यों को प्रभावी ढंग से संचालित करने में भी जरूरी भूमिका निभाता है. चीफ ऑफ स्टाफ, राष्ट्रपति तक किसकी पहुंच होनी चाहिए और उनके समय का सही आवंटन कैसे हो, इन सभी कामों में भी जरूरी भूमिका निभाते हैं.

फेमस राइटर क्रिस व्हिपल ने कही ये बात

फेमस राइटर क्रिस व्हिपल, जिन्होंने "द गेटकीपर्स" नामक पुस्तक में चीफ ऑफ स्टाफ के कामों को सही से समझाया है, का कहना है कि "एक प्रभावी चीफ ऑफ स्टाफ व्हाइट हाउस की सफलता के लिए जरूरी होता है." व्हिपल के अनुसार, सबसे जरूरी बात यह है कि चीफ ऑफ स्टाफ को राष्ट्रपति को सच बताने की हिम्मत होनी चाहिए, भले ही वे इसे सुनना न चाहें.

सूसी विल्स का ट्रम्प के साथ काम करने का लंबा अनुभव रहा है और उन्होंने ट्रम्प को न सिर्फ मार्गदर्शन दिया बल्कि जरूरी समय में कठिन सच्चाई भी बताई. हालांकि, उनके लिए एक बड़ी चुनौती यह है कि उनका व्हाइट हाउस में पहले कोई अनुभव नहीं है और वे 40 सालों से वाशिंगटन में एक्टिव नहीं रही हैं. व्हिपल ने इसे एक संभावित कमजोरी के रूप में देखा है.

सूसी विल्स की नियुक्ति, ट्रम्प के प्रशासन के शुरुआती कदमों का प्रतीक है. आने वाले दिनों में, राष्ट्रपति-चुनाव ट्रम्प अपने मंत्रिमंडल के अन्य प्रमुख अधिकारियों की नियुक्ति भी करेंगे, ताकि उनका प्रशासन पूरी तरह से तैयार हो सके.

कौन हैसूसी विल्स,जानें राजनीतिक सफर

सूसी विल्स, जिनका पूरा नाम सुसान समरॉल है, का राजनीतिक करियर बहुत ही शानदार रहा है. उन्होंने 2016 और 2020 में फ्लोरिडा में ट्रम्प के चुनावी अभियानों का सफलतापूर्वक मैनेज किया है. इसके अलावा, उन्होंने फ्लोरिडा के गवर्नर रिक स्कॉट के 2010 के अभियान और जॉन हंट्समैन के 2012 के राष्ट्रपति अभियान को भी संभाला था. अपने करियर की शुरुआत में, सूसी ने राष्ट्रपति रीगन के 1980 के अभियान में उप निदेशक के रूप में भी काम किया और बाद में उनके कार्यालय में अनुसूचक का पद संभाला.

सूसी, पूर्व एनएफएल खिलाड़ी पैट समरॉल की बेटी हैं. उनकी शादी राजनीतिक सलाहकार लेनी विल्स से हुई थी और दोनों की एक बेटी कैरोलीन विल्स है. बाद में 2017 में दोनों का तलाक हो गया और वे अलग हो गए.

Similar News