डोनाल्ड ट्रम्प की तरह गोल्फ खेलने की शौकीन हैं पोती काई मैडिसन, राजनीति में भी आजमा रही हाथ

काई मैडिसन ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की पोती है. उन्हें अपने दादा की तरह गोल्फ खेलने का बहुत शौक है. काई अगली ट्रम्प पीढ़ी की पहली सदस्य थीं जिन्होंने राजनीतिक क्षेत्र में प्रवेश किया, जब उन्होंने इस वर्ष जुलाई में रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन (आरएनसी) को संबोधित किया. वह हमेशा डोनाल्ड्र ट्रम्प को सपोर्ट करते हुए नजर आती हैं.;

( Image Source:  Kai Trump instagram )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 12 Nov 2024 4:21 PM IST

Kai Madison Trump: अमेरिका में हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव में जनता ने डोनाल्‍ड ट्रंप को भारी बहुमत से जीत दिलाई है. ट्रम्प के बारे में हर ओर चर्चा हो रही है. उनके राजनीतिक सफर से लेकर परिवार के बारे में हर कोई बात कर रहा है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार डोनाल्ड ट्रम्प अपनी जीत का जश्न परिवार के साथ मनाते नजर आ रहे हैं. उनके परिवार ने मार-ए-लागो एस्टेट में एक फोटो शेयर की है. जिसमें ट्रम्प सभी बच्चे और कई पोते-पोतियों के साथ नजर आ रहे हैं. लेकिन हम आगे उनकी पोती काई मैडिसन ट्रंप के बारे में बताएंगे.

कौन हैं काई मैडिसन ट्रंप?

काई मैडिसन ट्रंप सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपने दादा की तरह ही गोल्फ खिलाड़ी हैं. काई का जन्म 12 मई, 2007 को न्यूयॉर्क में हुआ था और उसका नाम उसके नाना के नाम पर रखा गया था. वह इवांका ट्रम्प और एरिक ट्रम्प की भतीजी हैं. काई बैरन ट्रम्प और टिफ़नी ट्रम्प की सौतेली भतीजी भी हैं, जो उन्हें मेलानिया ट्रम्प की सौतेली पोती बनाती है. काई ट्रम्प के 10 पोते-पोतियों में से एक हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार काई अगली ट्रम्प पीढ़ी की पहली सदस्य थीं जिन्होंने राजनीतिक क्षेत्र में प्रवेश किया, जब उन्होंने इस वर्ष जुलाई में रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन (आरएनसी) को संबोधित किया.

दादा ट्रम्प को लेकर क्या बोलीं काई?

काई हमेशा से अपने दादा यानी डोनाल्ड्र ट्रम्प का सपोर्ट करते हुए नजर आती हैं. द गार्जियन ने उनके हवाले से कहा , "मेरे लिए, वह एक सामान्य दादाजी हैं. जब हमारे माता-पिता नहीं देखते हैं, तो वह हमें कैंडी और सोडा देते हैं." काई ने कहा कि "जब हम साथ में गोल्फ खेलते हैं, अगर मैं उनकी टीम में नहीं हूं, तो वह मेरे दिमाग में घुसने की कोशिश करेंगे, और उन्हें हमेशा आश्चर्य होता है कि मैं उन्हें अपने दिमाग में घुसने नहीं देती. लेकिन मुझे उन्हें याद दिलाना पड़ता है कि मैं भी ट्रंप हूं." बता दें कि काई को गोल्फ खेलना बहुत पसंद है. वह दो साल की उम्र से गोल्फ खेल रही हैं और इसका श्रेय अपनी मां को देती हैं. ट्रम्प का परिवार बहुत बड़ा है. उनके पांच बच्चे और 10 पोते-पोतियां हैं. 

Similar News