'हम मिलकर काम कर रहे...' Israel-Hamas युद्धविराम पर एक साथ हैं जो बाइडेन और डोनाल्ड ट्रम्प
जो बाइडेन ने कहा कि उनकी टीम और आने वाले राष्ट्रपति डोनाल्ड्र ट्रम्प की टीम गाजा में चल रहे इजरायल-हमास युद्ध को खत्म करने के लिए साथ मिलकर काम कर रही है. इसके लिए इजरायल और हमास के बीच समझौता हुआ है, जिसके तीन चरण हैं.;
America On Israel-Hamas War: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड्र ट्रम्प का 20 जनवरी को शपथ ग्रहण समारोह होने वाला है. इससे पहले मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार को ओवल ऑफिस से अपनी आखिरी फेयरवेल स्पीच दी. इस दौरान उन्होंने इजरायल हमास युद्धविराम समेत कई मुद्दों पर बात की.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जो बाइडेन ने कहा कि उनकी टीम और आने वाले राष्ट्रपति डोनाल्ड्र ट्रम्प की टीम गाजा में चल रहे इजरायल-हमास युद्ध को खत्म करने के लिए साथ मिलकर काम कर रही है. इसके लिए इजरायल और हमास के बीच समझौता हुआ है, जिसके तीन चरण हैं.
युद्धविराम पर ट्रम्प-बाइडेन एक साथ
राष्ट्रपति ने कहा कि समझौते के पहले चरण में 6 सप्ताह का युद्धविराम होगा तो इस दौरान इजरायल अगली प्रक्रिया के लिए जरूरी व्यवस्थाओं पर बातचीत करेगा. दूसरे फेस में युद्ध पर स्थायी विराम करने का उद्देश्य है. कतर में दोनों के बीच की लड़ाई को खत्म कराने के लिए बातचीत चल रही है, जिसमें हमास ने समझौते के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है. कई फेस में इजरायल के बंधकों को हमास रिहा करेगा और इजरायल गाजा से पीछे हटता रहेगा.
समझौते का तीसरा चरण
जो बाइडेन ने बताया कि हमास-इजरायल के समझौते के तीसरे चरण में बंधकों के शव उनके परिवार को सौंपे जाएंगे, जिनकी मौत हो चुकी है. उन्होंने कहा कि इस युद्धविराम में ट्रम्प और मौजूदा सरकार दोनों की अहम भूमिका है. पिछले कुछ दिनों से हम एक टीम के रूप में बात कर रहे हैं. मैंने 31 मई, 2024 को इस योजना की एक ड्राफ्ट पेश किया था, जिसके बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से मंजूरी मिली. यह हमास पर पड़े दबाव और क्षेत्रीय समीकरण का बदलाव नहीं है, बल्कि सावधानीपूर्वक कोशिशों का रिजल्ट है.
समझौते पर ट्रम्प का बयान
डोनाल्ड ट्रम्प ने समझौते एपिक कहा. यह समझौता उनकी ऐतिहासिक जीत के कारण हुआ है, जिसने दुनिया को संकेत दिया कि उनकी प्रशासन शांति को प्राथमिकता देगी. ट्रम्प ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर कहा, यह समझौता मेरे प्रशासन और शांति नीति का परिणाम है, जो सभी अमेरिकियों और हमारे समर्थकों की सुरक्षा करेगा. बता दें कि हास ही में ट्रम्प ने धमकी दी थी मेरे शपथ ग्रहण समारोह से पहले युद्ध को खत्म कर लो. वरना सब तबाह हो जाएगा.