पहले ही शादी रचा चुके हैं Jeff Bezos और Lauren Sanchez, करोड़ों डॉलर का प्री-नप भी तैयार!

इतालवी कानून के अनुसार, अगर कोई अमेरिकी नागरिक इटली में शादी करना चाहता है, तो उसे अमेरिकी दूतावास के सामने 'डिचियाराज़ियोन गिउराटा' (एक शपथ पत्र) पर हस्ताक्षर करना होता है, जिसमें पुष्टि करनी होती है कि उनकी शादी में कोई कानूनी बाधा नहीं है.;

( Image Source:  X )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 28 Jun 2025 9:14 AM IST

Amazon के फाउंडर और दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति जेफ बेजोस (61) और उनकी मंगेतर लॉरेन सांचेज़ (55) ने इटली के वेनिस में होने वाले तीन दिवसीय ग्रैंड वेडिंग सेलिब्रेशन से पहले कानूनी रूप से अमेरिका में शादी कर ली है. कई सूत्रों ने Page Six को बताया कि भले ही वेनिस में उनका लैविश सेरेमनी शुक्रवार को होना है, लेकिन उससे पहले ही यह जोड़ा अमेरिकी जमीन पर वैलिड मैरिज बांड में बंध चुका है.

सूत्रों का दावा है कि यह कदम उन्होंने इस वजह से उठाया क्योंकि अक्सर विदेशी देशों में की गई शादियां अमेरिका में वैध नहीं मानी जातीं, या फिर कानूनी पेचीदगियों में फंस सकती हैं. एक प्रतिष्ठित फ्लोरिडा बेस्ड वकील ने बताया, टविदेश में शादी के कानूनी मसले जटिल हो सकते हैं, इसलिए इस बात की पूरी संभावना है कि बेजोस और सांचेज पहले ही शादीशुदा हैं.

IT वेनिस में शादी का कोई वैध रजिस्ट्रेशन नहीं

इटली के अधिकारियों ने साफ किया कि बेजोस और सांचेज़ ने वेनिस में शादी लिए कोई औपचारिक रजिस्ट्रेशन या वैध दस्तावेज जमा नहीं किए हैं. शहर के एक अधिकारी ने द टाइम्स ऑफ लंदन को बताया, 'मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि वे इटली के कानून के अंतर्गत वेनिस में कोई नागरिक विवाह नहीं कर रहे हैं.' यह भी कहा गया कि वेनिस शहर के किसी भी ऑफिसर और रिप्रेजेन्टेटिव  को समारोह में शामिल होने के लिए ऑथॉरिज़ेड नहीं किया गया है. इसके अलावा, शहर की ओर से कोई सार्वजनिक स्थल शादी के आयोजन के लिए ऑलोटेड नहीं किया गया. 

क्या है इतालवी कानून

इतालवी कानून के अनुसार, अगर कोई अमेरिकी नागरिक इटली में शादी करना चाहता है, तो उसे अमेरिकी दूतावास के सामने 'डिचियाराज़ियोन गिउराटा' (एक शपथ पत्र) पर हस्ताक्षर करना होता है, जिसमें पुष्टि करनी होती है कि उनकी शादी में कोई कानूनी बाधा नहीं है. फिर उन्हें "अट्टो नोटोरियो" नाम के एक अन्य दस्तावेज़ पर भी हस्ताक्षर करना होता है, जिसे दो गवाहों की उपस्थिति में पूरा किया जाता है। किसी भी नागरिक समारोह को इटली में वैध तभी माना जाता है जब वह टाउन हॉल या अधिकृत स्थान पर हो, और यदि यह धार्मिक समारोह है, तो उसे रोमन कैथोलिक पादरी के नेतृत्व में होना चाहिए. 

क्या होता है प्री-नप 

दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक जेफ बेजोस और उनकी पत्नी लॉरेन सांचेज़ ने शादी से पहले एक बहुत मजबूत और सुरक्षित कानूनी समझौता किया है, जिसे ‘प्री-नप्चुअल एग्रीमेंट’ या छोटा करके ‘प्री-नप’ कहा जाता है. अब सवाल है कि आखिर प्री-नप क्या होता है?. प्री-नप एक ऐसा लिखित समझौता होता है, जिसे शादी से पहले पति-पत्नी आपस में करते हैं. इसमें यह तय किया जाता है कि अगर भविष्य में तलाक होता है, तो पैसों, संपत्ति और अन्य चीजों का बंटवारा कैसे होगा. यह खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद होता है जिनके पास बहुत ज़्यादा दौलत या संपत्ति होती है. जानकारों का कहना है कि उनका यह समझौता इतना मजबूत और साफ है कि वे दुनिया में कहीं भी शादी करें, यह समझौता हर जगह मान्य होगा. एक वकील ने बताया कि शादी भले ही कहीं हो, लेकिन अगर कभी तलाक हुआ, तो केस उस राज्य में ही दायर होगा जहाँ वे रहते हैं – और वो जगह है फ्लोरिडा, क्योंकि बेजोस और सांचेज़ अब मियामी के इंडियन क्रीक आइलैंड पर रहते हैं। वहाँ बेजोस ने तीन शानदार बंगले भी खरीदे हैं. इस तरह के प्री-नप्स अमीर और मशहूर लोगों के बीच आम बात होती जा रही है ताकि भविष्य में किसी तरह का कानूनी झगड़ा न हो. 

ये भी पढ़ें :लंच पीरियड में टीचर ने किया स्टूडेंट के साथ सेक्स, इंस्टाग्राम पर कोड वर्ड में होती थी बातें, ऐसे हुआ खुलासा

हॉलीवुड और ग्लैमर वर्ल्ड का जलवा

शादी के जश्न की शुरुआत गुरुवार रात को वेलकम डिनर से हुई, जहां हॉलीवुड और बिजनेस वर्ल्ड की कई बड़ी हस्तियां मौजूद थी. इस पार्टी में शामिल थे- किम कार्दशियन, ख्लोए कार्दशियन और क्रिस जेनर, ओपरा विनफ्रे और गेल किंग, अरबपति बैरी डिलर और डिजाइनर डायने वॉन फर्स्टनबर्ग, एनएफएल स्टार टॉम ब्रैडी, संगीत प्रोड्यूसर स्कूटर ब्रौन, एक्टर ऑरलैंडो ब्लूम (हाल ही में सिंगल हुए).इसके अलावा, बेजोस और सांचेज़ के पड़ोसी इवांका ट्रंप और जेरेड कुशनर भी अपने बच्चों के साथ पहले से ही वेनिस में मौजूद थे और वहां का लुत्फ उठा रहे हैं. 

Similar News