जापान के इस शख्स की अजब मांग, 4 पत्नियां और दो गर्लफ्रेंड; 54 बच्चों का बनना चाहता है पिता

जापान के एक शख्स ने सभी को हैरान कर दिया है. दरअसल फिलहाल व्यक्ति की चार पत्नीयां और दो गर्लफ्रेंड है. वह 10 बच्चों का पिता है. लेकिन इसके साथ-साथ उसने 54 बच्चों के पिता बनने की मांग रखी है. इसी के साथ वह पिछले 10 सालों से कुछ काम नहीं करता है.;

( Image Source:  Social Media: X )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 19 Oct 2024 10:00 AM IST

जापान के उत्तरी प्रांत होक्काइडो में रहने वाले 36 वर्षीय नागरिक रयुता वतनबे के पास पिछले 10 सालों से कोई नौकरी नहीं है. 10 सालों से नौकरी न होने के बाद भी उन्होंने एक ऐसी इच्छा रखी है. जिसे सुन शायद आप भी हैरान हो जाएं. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकी शख्स की इच्छा है कि वह गॉड ऑफ मैरेज यानी विवाह के देवता बनना चाहते हैं.

वतनबे की पहले ही चार शादियां हो चुकी है. इसके साथ-साथ उनकी दो गर्लफ्रेंड भी है. अपने लाइफस्टाइल के लिए वह पूरी तरह से उनकी आय पर ही निर्भर है. 'God Of Marriage' की इच्छा के बाद भी शख्स ने कहा कि वह 54 बच्चों के पिता बनना चाहते हैं.

पहले से है 10 बच्चों का पिता

साउथ चाइना मॉर्निंग की रिपोर्ट के मुताबिक एक-दूसरे के साथ उनकी पत्नियों का स्वभाव बेहद सामान्य है. वहीं एक स्थानिय रिपोर्ट के मुताबिक वतनबे पहले से ही 10 बच्चों के पिता है, और उनमें से दो और अपनी तीन पत्नियों के साथ रहते हैं. बताया गया कि घर रहकर वह घरेलू काम करना पसंद करता है. जैसे की खाना बनाना और घर के काम करता है इसके साथ-साथ अपने बच्चों का भी ख्याल रखता है.

इसके बदले में घरेलू खर्च जो कि लगभग 914,000 yen भारतीय करंसी के हिसाब से 5 लाख रुपये का खर्च उनकी पत्नी और गर्लफ्रेंड के बीच बांट लिया जाा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक वनतबे की चौथी पत्नी भी है जो 24 साल की हैं. लेकिन किसी कारण से दोनों एक साथ नहीं रहते हैं. इसके बाद अन्य दो गर्लफ्रेंड्स से वह सोशल मीडिया पर मिला

धोखा मिला तो हुआ मोटिवेट

वतनबे ने बताया कि छह साल पहले उसकी गर्लफ्रेंड उसे छोड़कर चली गई थी. जिसके बाद उन्हें अन्य महिलाओं से जुड़ने के लिए डेटिंग ऐप्स का इस्तेमाल करना शुरू किया था. ताकी इसके जरिए वह अन्य महिलाओं से जुड़ सके. वहीं इस साल की शुरुआत में जापानी टीवी शो अबेमा प्राइम में वतनबे इंटरव्यू के लिए पहुंचे थे. जब तक हम एक-दूसरे से समान रूप से प्यार करते हैं, कोई समस्या नहीं होगी.

Similar News