जापान ने सबसे तेज इंटरनेट स्पीड की टेस्टिंग कर रचा इतिहास, जानें कौन से देश हैं टॉप-10 में शामिल
जापान ने दुनिया की अब तक की सबसे तेज़ इंटरनेट स्पीड का सफल परीक्षण किया है, जिसमें 1.02 पेटाबिट्स प्रति सेकंड (Pbps) की रफ्तार दर्ज की गई. यह स्पीड इतनी तेज़ है कि एक सेकंड में 10 करोड़ 8K वीडियो स्ट्रीम किए जा सकते हैं. इस उपलब्धि ने जापान को इंटरनेट स्पीड के क्षेत्र में विश्व में अव्वल बना दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, इंटरनेट स्पीड के टॉप 10 देशों में सिंगापुर, यूएई, चीन और अमेरिका भी शामिल हैं.;
Top 10 countries with fastest internet: इंटरनेट स्पीड के क्षेत्र में जापान ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है. जापान ने हाल ही में लैब परीक्षण के दौरान 1.02 पेटाबिट्स प्रति सेकंड की रिकॉर्ड ब्रेकिंग इंटरनेट स्पीड हासिल की है, जो अब तक की सबसे तेज़ इंटरनेट स्पीड मानी जा रही है. यह स्पीड इतनी तेज़ है कि वर्तमान में उपयोग किए जा रहे हार्डवेयर और नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए इसे संभालना लगभग असंभव है. इस स्पीड में अब एक सेकंड में नेटफ्लिक्स की पूरी लाइब्रेरी और विकिपीडिया के इंग्लिश वर्जन को हजारों बार डाउनलोड किया जा सकता है.
जापान की यह इंटरनेट स्पीड भारत की औसत इंटरनेट स्पीड 63.55 एमबीपीएस से 16 मिलियन यानी 1 करोड़ 60 लाख गुना तेज है. वहीं, अमेरिका से 3.5 मिलियन यानी 35 लाख गुना ज्यादा है. जापान के इस टेस्ट ने दुनिया को चौंका दिया है, लेकिन यह ध्यान देना ज़रूरी है कि यह स्पीड आम उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध नहीं है और फिलहाल केवल अनुसंधान प्रयोगशालाओं तक ही सीमित है.
टॉप 10 देश, जहां सबसे तेज इंटरनेट
वहीं, वैश्विक स्तर पर Ookla की रिपोर्ट के मुताबिक मई 2025 तक फिक्स्ड ब्रॉडबैंड इंटरनेट स्पीड में सिंगापुर दुनिया में पहले स्थान पर है, जिसकी औसत डाउनलोड स्पीड 372.02 Mbps है. इसके बाद फ्रांस (315.38 Mbps) और UAE (314.49 Mbps) क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं.
टॉप 10 देश – फिक्स्ड ब्रॉडबैंड इंटरनेट स्पीड (मई 2025)
- सिंगापुर - 372.02 Mbps
- फ्रांस - 315.38 Mbps
- संयुक्त अरब अमीरात (UAE) - 314.49 Mbps
- हांगकांग - लगभग 312 Mbps
- आइसलैंड - लगभग 306 Mbps
- संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) - लगभग 291 Mbps
- चिली - लगभग 263 Mbps
- डेनमार्क - लगभग 259 Mbps
- स्विट्ज़रलैंड - लगभग 256 Mbps
- चीन- लगभग 252 Mbps
मोबाइल इंटरनेट में UAE सबसे तेज़
मोबाइल इंटरनेट की बात करें तो UAE ने बाज़ी मारी है. यहां की औसत मोबाइल डाउनलोड स्पीड 546 Mbps से अधिक है, जो इसे इस श्रेणी में वैश्विक स्तर पर पहले स्थान पर रखती है.
जापान की सफलता पर क्या बोले टेक्नोलॉजी एक्सपर्टस?
टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट्स का कहना है कि जापान की यह सफलता भविष्य के हाई-स्पीड नेटवर्क, जैसे- 6G और टेराबिट इंटरनेट for advanced computing, AI, और immersive applications (जैसे AR/VR) की नींव रखती है. हालांकि, इसे आम जनता तक पहुंचने में अभी वर्षों लग सकते हैं.
जैसे-जैसे डेटा की मांग बढ़ रही है, तेज़ और विश्वसनीय इंटरनेट की ज़रूरत भी बढ़ रही है. जापान का यह नया रिकॉर्ड भविष्य की इंटरनेट तकनीकों की झलक देता है, जबकि सिंगापुर, फ्रांस और UAE जैसे देश इस समय सबसे तेज़ और स्थिर इंटरनेट सुविधा दे रहे हैं.
भारत में कितनी है इंटरनेट की स्पीड?
भारत में इंटरनेट की स्पीड बहुत कम है. मोबाइल पर 100.78 Mbps, जबकि औसत ब्रॉडबैंड स्पीड 63.55 Mbps है.