इवांका ट्रंप परिवार संग पहुंची वेनिस, जेफ बेजोस-लॉरेन सांचेज़ की ग्रैंड शादी में जुटे हाई-प्रोफाइल मेहमान

शादी की शुरुआत में योजना थी कि पार्टी वेनिस के कैनारेगियो इलाके के एक बहुत ही सुंदर और फेमस जगह पर रखी जाएगी. यह जगह वहां के नाइटलाइफ़ के लिए काफी मशहूर है,;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 25 Jun 2025 11:51 AM IST

अमेज़न के अरबपति संस्थापक जेफ बेजोस और उनकी मंगेतर लॉरेन सांचेज़ की शादी को लेकर इस समय वेनिस में हलचल तेज़ हो गई है. मंगलवार सुबह अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप अपने पति जेरेड कुशनर और अपने तीन बच्चों के साथ वेनिस पहुंची, जहां वह इस बेहद निजी लेकिन भव्य समारोह का हिस्सा बनने जा रही हैं.

इवांका और उनके परिवार को इटली के प्रसिद्ध लैगून शहर में वाटर टैक्सी से होटल की ओर जाते हुए देखा गया. रिपोर्ट्स के अनुसार, पूरा परिवार वेनिस के पांच स्टार ‘अमन होटल’ में ठहरा है, जो कि 16वीं सदी के एक राजसी महल में बना है. दिलचस्प बात यह है कि यही होटल 2014 में जॉर्ज क्लूनी और अमल क्लूनी की शादी का भी गवाह रह चुका है. 

‘आर्सेनल हॉल’ में होगी शादी  

शादी की शुरुआत में योजना थी कि पार्टी वेनिस के कैनारेगियो इलाके के एक बहुत ही सुंदर और फेमस जगह पर रखी जाएगी. यह जगह वहां के नाइटलाइफ़ के लिए काफी मशहूर है. लेकिन जैसे-जैसे शादी का समय पास आया, कुछ लोगों के विरोध और सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ने लगी. इसलिए अब शादी की जगह बदल दी गई है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अब यह ग्रैंड शादी वेनिस के एक शांत और अलग इलाके कास्टेलो में होगी, एक पुराने और खास जगह ‘आर्सेनल हॉल’ में. यह जगह 14वीं सदी में बनाई गई थी और पहले यहां युद्ध के जहाज़ और हथियार बनाए जाते थे. यह हॉल चारों तरफ से पानी से घिरा हुआ है और यहां तक पहुँचने के लिए ज़्यादा रास्ते भी नहीं हैं, इसलिए यह जगह शांति, सुरक्षा और प्राइवेसी के लिए बहुत बढ़िया मानी गई है. 

शामिल होंगे ये स्टार्स 

इस मचअवेटेड शादी के लिए हॉलीवुड और बिजनेस वर्ल्ड के बड़े सितारों की मौजूदगी भी तय मानी जा रही है. अब तक जिन नामों की पुष्टि या चर्चा सामने आई है, उनमें शामिल हैं, कैटी पेरी, जो लॉरेन सांचेज़ के साथ ब्लू ओरिजिन स्पेस ट्रिप पर जा चुकी हैं. लियोनार्डो डिकैप्रियो, किम कार्दशियन,डिज़ाइनर डायने वॉन फर्स्टेनबर्ग,फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग और माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स. 

Similar News