कौन हैं इजरायल के नए रक्षा मंत्री Israel Katz, जिनपर युद्ध के बीच पीएम नेतन्याहू ने जताया भरोसा

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपनी मंत्रिमंडल में बड़ा बदलाव किया है. उन्होंने रक्षा मंत्री योआव गैलेंट को उनके पद से हटा दिया है. नेतन्याहू ने इजरायल काट्ज को नया रक्षामंत्री बनाया है. वह पहले पूर्व विदेश मंत्री रह चुके हैं. काट्ज नेतन्याहू की दक्षिणपंथी लिकुड पार्टी के सदस्य कैट्ज़ 1998 से नेसेट (संसद) के सदस्य हैं.;

( Image Source:  @EYakoby )

Israel News: इजरायल पिछले कुछ समय से हमास और हिजबुल्लाह के साथ युद्ध को लेकर चर्चा में बना हुआ है. इस बीच प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपनी मंत्रिमंडल में बड़ा बदलाव किया है. उन्होंने रक्षा मंत्री योआव गैलेंट को उनके पद से हटा दिया है.

पीएम नेतन्याहू ने इजरायल काट्ज को नया रक्षामंत्री बनाया है. वह पहले पूर्व विदेश मंत्री रह चुके हैं. काट्ज नेतन्याहू की दक्षिणपंथी लिकुड पार्टी के सदस्य रह चुके हैं. आगे हम उनके बारे में विस्तार से जानेंगे.

पीएम नेतन्याहू क्यों लिखा फैसला?

जानकारी के अनुसार पीएम नेतन्याहू और योआव गैलेंट के बीच लंबे समय से मनमुटाव देखने को मिल रहा है. गाजा युद्ध के दौरान दोनों के बीच तनाव पैदा हुआ है. पीएम नेतन्याहू की ओर से बताया गया कि "पिछले कुछ महीनों में गैलेंट पर विश्वास कम हुआ है. इसलिए आज रक्षा मंत्री का कार्यकाल समाप्त करने का निर्णय लिया है." अब उनकी जगह कैट्ज को उनका स्थान लेने के लिए नियुक्त किया है. हालांकि अपनी बर्खास्तगी के बाद गैलेंट ने कहा कि इजरायल की सुरक्षा उनके जीवन का "मिशन" रहेगा.

कौन हैं काट्ज?

इजरायल काट्ज नेतन्याहू की दक्षिणपंथी लिकुड पार्टी के सदस्य कैट्ज़ 1998 से नेसेट (संसद) के सदस्य हैं. उनका जन्म सन् 1955 में इजरायल अश्कलोन शहर में हुआ था. वह 1973 में सेना में भर्ती हुए थे. इसके बाद उन्होंने पैराट्रूपर के रूप में काम किया. काट्ज ने 1977 में अपनी जिम्मेदारी छोड़ दी. उन्होंने किसी भी वरिष्ठ सैन्य कमांड पद पर काम नहीं किया है. उन्होंने अपनी पढ़ाई हिब्रू विश्वविद्यालय में प्राप्त की. उनके दो बच्चे हैं.

काट्ज ने निभाई बड़ी जिम्मेदारी

काट्ज ने नेसेट में कई समितियों में काम किया. जिनमें विदेशी मामले, रक्षा और न्याय से संबंधित समितियां शामिल थीं. जानकारी के अनुसार पिछले दो दशकों में उन्होंने कृषि, परिवहन, खुफिया, वित्त और ऊर्जा विभागों सहित कई मंत्री पद संभाले हैं. इजरायल सरकार ने उन्हें 2019 में विदेश मंत्री नियुक्त किया गया था.

विदेश मंत्री रहते लिए बड़े फैसले

काट्ज ने बतौर इजरायल काट्ज ने कई बड़े फैसले लिए थे. पेरिस ने इजरायली कंपनियों को आगामी सैन्य-नौसेना व्यापार शो में भाग लेने से प्रतिबंधित कर दिया था. इसके बाद काट्ज अपने मंत्रालय को फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू करने का आदेश दिया था.

Similar News