इजरायली हमले से हिला लेबनान, 52 लोगों की मौत, कई इमारतें पलक झपकते हुई तबाह
Israel Iran War: इजरायल ने लेबनान में हमला कर तहलका मचा दिया है. हमले को लेकर लेबनान की राष्ट्रीय समाचार एजेंसी ने बताया कि हमलों ने लक्षित क्षेत्रों में भारी तबाही मचाई. दर्जनों इमारतें तबाह हो गई और कई में आग भी लग गई.;
Israel Iran War: इजरायल और ईरान, हमास, हिज्बुल्लाह के बीच युद्ध जारी है, जिसमें दोनों और से कार्रवाई तेज हो गई है. ईरान ने इजरायल को बड़े जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दे डाली है. इस बीच इजरायल ने लेबनान में एयर स्ट्राइक कर तहलका मचा दिया है. कई इमारतें को हमले से स्वाहा हो गई. इस हमले में 52 लोगों के मारे जाने की खबर है. इन हमलों के लिए इजरायली सेना ने निकासी चेतावनी जारी नहीं की थी.
लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश के पूर्वी हिस्से में आज इजरायली हमलों में 52 लोग मारे गए. नागरिकों और लड़कों के बीच अंतर किए बिना मंत्रालय ने बताया कि 'बालबेक-हर्मेल क्षेत्र में आज के इजरायली दुश्मन हमलों में 52 लोग मारे गए और 72 घायल हुए.' स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि हिजबुल्लाह के खिलाफ इजरायली हमलों में लेबनान में कम से कम 2,897 लोग मारे गए और 13,150 लोग घायल हुए हैं, पिछले 24 घंटों में 30 लोगों की मौत हुई है.
लेबनान में इजरायली कार्रवाई तेज
टाइम्स ऑफ इजरायल ने रिपोर्ट के मुताबिक, 'हिजबुल्लाह ने 8 अक्टूबर से इजरायल के खिलाफ लगभग रोजाना सीमा पार हमले शुरू कर दिए हैं. इजरायल ने पिछले महीने हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने जवाबी हमलों को तेज कर दिया, जिसमें दक्षिणी लेबनान में सीमित जमीनी हमला भी शामिल है. वहीं हमास के राजनीतिक ब्यूरो में राष्ट्रीय संबंधों के प्रमुख इज़ अल-दीन कसाब की मृत्यु हो गई है.
लेबनान ने इजरायल पर दागे रॉकेट
CNN वर्ल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, लेबनान से हुए हमलों के बाद मध्य इजरायल पर जवाबी कार्रवाई किया, जिसमें 11 लोग घायल हो गए. स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि मध्य इजरायली शहर तीरा में लेबनान से शनिवार रात तक तीन मिसाइलों के आने से कम से कम 11 लोग घायल हो गए. इज़रायली पुलिस के अनुसार, 11 घायलों में से तीन को सामान्य हालत में बाहर निकाल लिया गया, जबकि बाकी का घटनास्थल पर ही उपचार किया गया. इज़रायली सेना ने कहा कि इस क्षेत्र में एक गिरी हुई मिसाइल की पहचान की गई है.