इजरायल का बदला जारी, हमास का एक और कमांडर ढेर, 7 अक्टूबर के हमले का था मांस्टरमाइंड
7 अक्टूबर 2023 को खुद पर हुए हमले के बाद, इजरायल ने हमास के खिलाफ अपने अभियान को तेज कर दिया है. गाजा में जंग छेड़कर, इजरायली सेना ने हमास के कई ठिकानों को नेस्तनाबूत कर दिया है. इस अभियान के तहत, हमास के कई कमांडरों को चुन-चुनकर मार गिराया गया है.;
7 अक्टूबर 2023 को खुद पर हुए हमले के बाद, इजरायल ने हमास के खिलाफ अपने अभियान को तेज कर दिया है. गाजा में जंग छेड़कर, इजरायली सेना ने हमास के कई ठिकानों को नेस्तनाबूत कर दिया है. इस अभियान के तहत, हमास के कई कमांडरों को चुन-चुनकर मार गिराया गया है. इजरायली रक्षा बलों (IDF) ने मंगलवार को घोषणा की कि ड्रोन हमले में हमास के नुखबा प्लाटून कमांडर अब्द अल हादी सबा को मार गिराया गया है. IDF के अनुसार, अब्द अल हादी ने 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल के किबुत्ज नीर ओज पर हुए हमले का नेतृत्व किया था.
IDF के ट्वीट के मुताबिक, पश्चिमी खान यूनिस बटालियन में नुखबा प्लाटून कमांडर अब्द अल-हादी सबा को खुफिया जानकारी के आधार पर आईडीएफ और आईएसए द्वारा की गई कार्रवाई में मार गिराया गया. खान यूनिस में मानवीय क्षेत्र में एक आश्रय से संचालित अब्द अल-हादी सबा - 7 अक्टूबर के हत्याकांड के दौरान किबुत्ज़ नीर ओज़ में घुसपैठ के नेताओं में से एक था. सबा ने मौजूदा युद्ध के दौरान आईडीएफ सैनिकों के खिलाफ कई आतंकवादी हमलों का नेतृत्व किया और उन्हें आगे बढ़ाया. आईडीएफ और आईएसए उन सभी आतंकवादियों के खिलाफ काम करना जारी रखेंगे जिन्होंने 7 अक्टूबर के हत्याकांड में भाग लिया था.
7 अक्टूबर, 2023 से गाजा पट्टी में इजरायल का सैन्य आक्रमण लगातार जारी है. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय की नई रिपोर्ट के अनुसार, अब तक इन हमलों में कम से कम 45,541 फिलिस्तीनी मारे गए और 108,338 घायल हुए हैं. इन आंकड़ों ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय की चिंता बढ़ा दी है. पिछले हफ्ते, इजरायली सेना ने उत्तरी गाजा के कमाल अदवान अस्पताल पर छापा मारा और उसे आग के हवाले कर दिया.
इसके साथ ही अस्पताल के निदेशक को गिरफ्तार कर लिया गया. इजरायली सेना का दावा है कि उसने इस अभियान के दौरान 240 संदिग्ध आतंकवादियों को हिरासत में लिया है मंगलवार को जारी संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार, 12 अक्टूबर, 2023 से 30 जून, 2024 तक इजरायल ने गाजा में कम से कम 27 अस्पतालों और 12 अन्य चिकित्सा सुविधाओं पर 136 हमले किए हैं. इस रिपोर्ट ने गाजा में मानवीय संकट और चिकित्सा सुविधाओं पर हो रहे हमलों पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं.