हिजबुल्लाह ने मोसाद के हेडक्वार्टर पर दागी मिसाइलें, इजराइल की जमीनी कार्रवाई शुरू; जानें संघर्ष के Latest Updates
हिजबुल्लाह-इजरायल की लड़ाई में एक बड़ा अपडेट आया है. इसमें हिजबुल्लाह ने मोसाद के हेडक्वार्टर पर कई मिसाइलों से हमले किए हैं. जिसके बाद इजरायल की जमीन पर हिजबुल्लाह के खिलाफ लड़ाई और तेज कर दी है.;
हिजबुल्लाह चीफ के मरने के बाद इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच लड़ाई और तेज हो गई है. हसन के बाद नैम कासेम ने इस लड़ाई को और तेज करने की धमकी दी है. आइए जानते हैं इससे जुड़े अपडेट
- हिज्बुल्लाह ने दावा किया है कि तेल अवीव में मोसाद हेडक्वार्टर पर उसकी तरफ से कई मिसाइल दागे गए. हिज्बुल्लाह ने कहा कि इजरायल पर 4 मिसाइल हमले किए गए हैं. वहीं, आईडीएफ ने दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के खिलाफ जमीनी सैन्य कार्रवाई शुरू कर दी है. अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने इजरायल के रक्षा मंत्री के साथ फोन पर बात की और अपना समर्थन दिया.
- इजराइल डिफेंस फोर्स (IDF) ने टारगेट फिक्स कर फोकस हमलों की शुरुआत फिर से कर दी है. जो बॉर्डर के पास गांवों में रहने वाले हिज़्बुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाते हैं. यह हमला 7 अक्टूबर, 2023 को फिलिस्तीनी टेररिस्ट ग्रुप हमास द्वारा किए गए हमले के बाद शुरू हुआ, जिससे इस क्षेत्र में वॉर की स्थिति बढ़ गई.
- लेबनान के अनुसार, इजराइली हवाई हमलों में कई हिज़्बुल्लाह कमांडरों का सफाया हुआ है. इस दौरान लगभग 1,000 नागरिकों की मौत हुई है और लाखों लोग अपने घरों से भागने के लिए मजबूर हुए हैं. मंगलवार को, इजराइल के हमलों में कम से कम 95 लोग मारे गए और 172 घायल हुए.
- इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान को चेतावनी दी है कि मध्य पूर्व में इजराइल की पहुंच कहीं भी हो सकती है. उन्होंने ईरानी सरकार पर आरोप लगाया कि वह अपने लोगों को संकट में डाल रही है और इस पूरे एरिया में वॉर को बढ़ावा दे रही है.
- इजराइली सेना ने लगभग दो दर्जन लेबनानी बॉर्डर पर रहने वाले कम्यूनिटी को जगह खाली करने का आदेश दिया. यह आदेश हिज़्बुल्लाह के खिलाफ हमलों के कुछ घंटे बाद जारी किया गया. लोगों को बताया गया कि कम से कम बॉर्डर से 60 किमी दूर चले जाए.
- भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बात की और टेंशन को रोकने पर जोर दिया. मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाई और सभी बंधकों की सुरक्षित रिहाई की जरूरत पर बल दिया.