इजरायल ने रक्षा मंत्री योआव गैलेंट को किया सस्पेंड, इस कारण PM नेतन्याहू ने लिया
पीएम नेतन्याहू ने मंगलवार (5 नवंबर) को रक्षा मंत्री योआव गैलेंट को बर्खास्त कर दिया है. उनकी जगह अब पूर्व शीर्ष राजनयिक इजराइल कैट्ज को नया रक्षा मंत्री बनाया गया है. इस फैसले के पीछे विश्वास में कमी बताई गई है. बयान में कहा गया कि "पिछले कुछ महीनों में योआव गैलेंट पर विश्वास कम हुआ है. इसे देखते हुए, मैंने आज रक्षा मंत्री का कार्यकाल समाप्त करने का निर्णय लिया है.";
Israel Hamas War: इजरायल हमास और हिजबुल्लाह के ऊपर लगातार हमले कर रहा है. युद्ध को लेकर इजरायल चारों ओर से घिर गया है. इस बीच प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने अपनी सरकार में मंत्री के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पीएम नेतन्याहू (PM Netanyahu) ने मंगलवार (5 नवंबर) को रक्षा मंत्री योआव गैलेंट को बर्खास्त कर दिया है. इसके पीछे विश्वास में कमी बताई गई है. उनकी जगह अब पूर्व शीर्ष राजनयिक इजराइल कैट्ज को नया रक्षा मंत्री बनाया गया है.
पीएम नेतन्याहू क्यों लिया ऐसा फैसला?
नेतन्याहू के कार्यालय की ओर से इस फैसले के संबंध में एक बयान जारी किया गया. जिसमें कहा गया, "पिछले कुछ महीनों में योआव गैलेंट पर विश्वास कम हुआ है. इसे देखते हुए, मैंने आज रक्षा मंत्री का कार्यकाल समाप्त करने का निर्णय लिया है." उन्होंने कैट्ज को उनका स्थान लेने के लिए नियुक्त किया है. सरकार की इस कार्रवाई पर गैलेंट ने कहा कि इजरायल की सुरक्षा उनके जीवन का "मिशन" रहेगा. इजरायली आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 7 अक्टूबर को हमास द्वारा इजरायल पर किए गए हमले में 1,206 लोग मारे गए, जिनमें अधिकतर नागरिक थे.
नेतन्याहू और गैलेंट के बीच टकराव
पीएम नेतन्याहू इस फैसले से हर कोई हैरान है. गैलेंट हिजबुल्लाह के साथ इजरायल के युद्ध के पक्ष में हैं, लेकिन उन्होंने हाल ही में गाजा में युद्ध विराम और बंधकों की रिहाई के लिए समझौते का भी आग्रह किया है. आपको बता दें कि 7 अक्तूबर, 2023 को इजरायल पर फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास के घातक हमले के बाद इजरायल द्वारा हमास के विरुद्ध जवाबी सैन्य हमले को लेकर नेतन्याहू और गैलेंट के बीच अक्सर टकराव देखने को मिला है.
भरोसे की कमी से बिगड़े हालात
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पीएम नेतन्याहू ने कहा कि गैलेंट में उनका विश्वास हाल के महीनों में खत्म होता जा रहा था. गैलेंट पिछले 35 साल के सैन्य करियर के दौरान जनरल पद तक पहुंचे. वह हमास से युद्ध से पहले पिछले साल वाशिंगटन के लिए एक प्रमुख मध्यस्थ की भूमिका में थे. बता दें कि गैलेंट ने हमास के साथ पहले बंधकों को रिलीज कराने के लिए बात करनी चाहिए थी. लेकिव नेतन्याहू इसके खिलाफ थे. वह जंग नहीं खत्म करना चाहते थे. मंगलवार को पीएम ने कहा कि युद्ध के बीच पहले से कहीं अधिक प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री के बीच पूर्ण विश्वास की जरूरत होती है.