अब गाजा पर होगा यहूदियों का राज! क्या है ऑपरेशन गिदोन चैरिएट्स?

Israel-Hamas War: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू हमास से बदला लेने के लिए लगातार एक्शन ले रहे हैं. इसमें ऑपरेशन गिदोन चैरिएट्स भी शामिल है. इजराइल ने 16 मई 2025 को गाजा पट्टी में हमला किया. इस दौरान 400 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई.;

( Image Source:  @VividProwess )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 21 May 2025 9:10 AM IST

Israel-Hamas War: इजराइल और हमास के बीच का युद्ध पिछले दो साल से चल रहा है, जो कि खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. इसी दिशा में इजराइल ने 16 मई 2025 को गाजा पट्टी में ऑपरेशन गिदेऑन की रथ शुरू किया. इसके तहत वह गाजा पर हमला कर रहा है.

इजरायल गाजा में स्थित हमास के सैन्य ठिकानों को निशाना बना रहा है. क्योंकि वह अपने नागरिकों को हमास की कैद से रिहा कराना चाहता है. हमले में सैंकड़ों लोगों की मौत हो गई है.

जानें ऑपरेशन गिदोन चैरिएट्स के बारे में

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू हमास से बदला लेने के लिए लगातार एक्शन ले रहे हैं. इसमें ऑपरेशन गिदोन चैरिएट्स भी शामिल है. इस ऑपरेशन में इजराइली रक्षा बलों (IDF) ने उत्तरी और दक्षिणी गाजा में बड़े स्तर पर जमीनी और हवाई हमले किए हैं. इस दौरान 400 से ज्यादा लोगों की मौत और 1,000 से अधिक घायल हुए हैं.

ऑपरेशन का उद्देश्य

हमास के सैन्य और प्रशासनिक ढांचे को पूरी तरह से नष्ट करना. वह गाजा पट्टी पर अपना कब्जा करना चाहता है. इसमें लगभग 59 इज़राइली बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करना, जिनमें से लगभग 35 की मौत हो चुकी है. बता दें कि इजरायली सेना ने गाजा में गहरी जमीनी कार्रवाई शुरू की है, जिसमें टैंक, तोपखाना और हवाई हमले शामिल हैं. राफा और खान यूनिस के बीच सुरक्षा क्षेत्र स्थापित करने की योजना है, जहां बंधकों की रिहाई और मानवीय सहायता वितरण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

ऑपरेशन से गाजा का बुरा हाल

इस ऑपरेशन की वजह से गाजा में भारी संख्या में लोग प्रभावित हो रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने नागरिकों की सुरक्षा और चिकित्सा सेवाओं की रक्षा की अपील की है. वही इजराइल ने हमास पर राहत सामग्री के दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है.

गाजा में UN की टीम

गाजा में हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं. करीब 14,000 नवजात भुखमरी का सामना कर रहे हैं. फ्लेचर ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र की टीमें जरूरत को देख रही हैं. हेल्थ कैंप लगाए गए हैं और मरीजों का इलाज किया जा रहा है. वहीं इजरायली सेना ने यूनिस शहर को खाली करने का आदेश दिया है. स्थिति बेहद खराब हो गई है. 

Similar News