पहले परिवार को किया सुरक्षित, फिर दागी इजराइल पर मिसाइलें; IDF ने जारी किया अंडर ग्राउंड टनल का Video

इजराइली सेना ने एक वीडियो साझा किया है. इस वीडियो में दिखाई दे रही टनल हमास पूर्व नेता याह्या सिनवार के छिपने की जगह बताई जा रही है. बताया गया कि इजराइल पर हमला करने से सिनवार इसी अंडर ग्राउंड टनल में छिपा था.;

( Image Source:  Social Media: X- Screen Grabbed )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On :

इजराइल द्वारा एक ऑपरेशन के तहत हमास के नेता याह्या सिनवार को मार गिराया गया. इस ऑपरेशन के कुछ दिनों बाद रविवार को इजराइली सेना (IDF) ने याह्या सिनवार और उसके परिवार की एक फुटेज को जारी किया है. इस फुटेज में उसकी पत्नी और बच्चे अपने-अपने हाथों में टेलीविजन, पानी और तकिया, गद्दे सुरंग से लेकर निकलते हुए नजर आए.

इस पर मिलिट्री प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने कहा कि इस फुटेज में हमास का पूर्व नेता बच्चों के साथ टेलीविजन, पानी, तकिए और गद्दे जैसे समान का स्टॉक इजराइल पर हमले करने से पहले इकट्ठा कर रहा है.

सुरंग को बनाई छिपने की जगह

मिलिट्री प्रवक्ता ने बताया गया कि हमास का नेता याह्या सिनवार ने इस सुरंग को अपने छिपने की जगह बना रखी थी. यह टनल और कहीं नहीं बल्कि खान यूनिक के परिवार के घर के नीचे ही स्थित थी. उन्होंने कहा कि यह एक ऐसी लग्जरी थी जो गाजा के लोगों के पास नहीं थी. ऐसा इसलिए क्योंकी सिनवार ने गाजा के नागरिकों के अलावा पैसे, और हमास के आतंवादियों को हमेशा से प्राथमिकता पर रखा था. वहीं उन्होंने इस दौरान कुछ तस्वीरे भी मिलिट्री प्रवक्ता ने साझा की है. जिसमें नेटवर्क समेत, टॉयलेट, शॉवर और किचन दिखाई देते थे.

सिनवार की मौत के वो आखिरी पल

इसके साथ-साथ सेना ने ड्रोन कैप्चर की मदद से हमास नेता के मौत के आखिरी पलों के भी फुटेज को जारी किया है. जिसमें दिखाया गया कि मौत से ठीक पहले सिनवार जिस जगह पर उसे निशाना बनाया गया था. वहां सोफ पर बैठाहुआ था. इजराइल इस हमले के बाद काफी खुश था. लेकिन इस पर हमास ने उसकी तारीफ करते हुए कहा कि सिनवार युद्ध में वीरतापूर्वक मारा गया.

लेकिन सामने आए वीडियो में नजारा कुछ अलग ही देखने को मिला था. खुद को युद्ध में हारता हुआ पाते हुए सिनवार ने आखिरी पलों में भी ड्रोन से खुद की पहचान छिपाने के लिए डंडे से ड्रोन को अपने पास आने से रोकता रहा.

Similar News