IDF ने ढूंढ निकाला हिजबुल्लाह का खजाना! अस्पताल के नीचे बंकर में मिले करोड़ों डॉलर कैश और सोना
इजराइल ने दावा किया कि अस्पताल के नीचे बंकर से मिले करोड़ो की नकदी और सोना को हमले की फंडिंग के लिए हिजबुल्लाह इस्तेमाल करता था. इजराइल के इन आरोपों को अस्पताल निदेशक ने सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि इजराइली सेना प्रवक्ता द्वारा लगाए गए आरोप झूठे हैं.;
इजराइली सेना ने हिजबुल्ला पर बेरूत में एक अस्पताल के नीचे बंकर में करोड़ों रुपये डॉलर नकदी और सोना जमा करने का आरोप लगाया है. इसी कड़ी में सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियस हगरी ने सोमवार को एक टेसलीविजन प्रोग्राम में हिजबुल्लाह पर ये आरोप लगाया. उनका आरोप है कि लेबनान की राजधानी के दक्षिणी उपनगरों में स्थित अस्पताल अल-साहेल बंकर के नीचे बंकर में सोना और डॉलर नकदी छिपाई है.
इजाइली सेना के प्रवक्ता ने कहा कि हम अभी उस अस्पताल पर हमला नहीं करेंगे. अपने बयान में उन्होंने ये भी दावा किया कि यह बंकर हिजबुल्लाह के पूर्व नेता सैयद हसन नसरल्लाह ने बनाया था. नसरल्लाह ने इसे लंबे समय तक वहां रहने के लिए तैयार किया था.
फिलहाल नहीं किया टारगेट
टेलीविजन कार्यक्ररम को संबोधित करते हुए मिलिट्री प्रवक्ता ने कहा कि आज रात मैं उस खूपिया जगह की जानकारी को सार्वजनिक करने जा रहा हूं जहां पर नसरल्लाह ने एक बंकर में लाखों डॉलर का सोना और नकदी छिपा कर रखे थे. उन्होंने बताया कि यह बंकर कहा हैं? बेरूत के सेंटर अल-साहोल अस्पताल के नीचे बंकर से मिला है. उन्होंने कहा कि हम फिलाहल इसे निशाना नहीं बनाएंगे. हालांकि इजराइल के इन आरोपों का हिजबुल्लाह खंडन कर रहा है.
झूठे हैं इजराइल के आरोप
इजराइल द्वारा दी गई जानकारी को हिजबुल्लाह में स्थित अल-साहेल अस्पताल के प्रमुख फादी अलामेह ने समाचार एजेंसी एएफपी को जानकारी देते हुए कहा कि इजराइल जो आरोप लगा रहा है, कि झूठ है. उन्होंने कहा कि अस्पताल को खाली कराया जा रहा है. वहां सिर्फ इमरजेंसी मेडिकल स्टाफ ही और वहां अस्पताल को खाली करवाया जा रहाह है. उन्होंने कहा कि चाहे इजराइल वहां जाकर इसका नीरिक्षण भी कर सकती हैं. हम तैयार हैं.
वित्तीय संचालन को निशाना बना रही सेना
वहीं अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि इजराइली सेना हिजबुल्लाह को कहां-कहां से फंडिंग मिल रही थी. ऐसे ठिकानों को नष्ट करने के लिए निशाना बना रही थी. इसी कड़ी में उन्होंने कहा कि दो दर्जन से अधिक स्थलों पर हमला कर चुकी थीं. इसमें अस्पताल के नीचे बंकर भी शामिल था. इन पैसों को हिजबुल्लाह इजराइल पर हमले के लिए इस्तेमाल करता था. हालांकि इस दौरान उन्होंने ये नहीं बताया कि ये हमले से सारा पैसा नष्ट हो गया या फिर नहीं.