सीरिया का 'सूर्यास्त'! 48 घंटों में 480 हमले, क्या इजरायल बनेगा मिडिल ईस्ट का 'गुरु'?

Israeli Attack On Syria: इजरायली रक्षा बलों (आईडीएफ) ने घोषणा की है कि उन्होंने पिछले 48 घंटों में सीरिया में महत्वपूर्ण सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाकर लगभग 480 हवाई हमले किए हैं.;

Israeli Attack On Syria
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 11 Dec 2024 10:12 AM IST

Israeli Attack On Syria: सीरिया में तख्तापलट के बाद स्थिति और बिगड़ गई है. इजरायल मिडिल ईस्ट में पहले तो ईरान, हिजबुल्लाह और हमास को निशाना बना रहा था और अब तख्तापलट के बाद सीरिया भी उसके निशाने पर है. मिडिल ईस्ट में इजरायल की ताकत और कद लगातार बढ़ रही है. पिछले 48 घंटों में इजरायल ने सीरिया पर 480 हवाई हमले किए हैं.

इजरायली रक्षा बलों (IDF) ने कहा कि उन्होंने पिछले 48 घंटों में सीरिया में लगभग 480 हवाई हमले किए हैं , जिसमें महत्वपूर्ण सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया है. ये हमले राष्ट्रपति बशर अल-असद को सत्ता से हटाए जाने के तुरंत बाद और तेज हुई है. इसने ने मिडिल ईस्ट में शक्ति संतुलन को बदल दिया है.

हथियारों के भंडार को किया गया तबाह

IDF ने कहा कि हवाई हमलों का एक खास लक्ष्य था. पिछले 48 घंटों के भीतर, IDF ने सीरिया में अधिकांश सामरिक हथियारों के भंडार पर हमला किया, ताकि वे आतंकवादियों के हाथों में न लगे. सेना ने बताया कि हवाई हमलों ने नौसेना के जहाजों, विमान-रोधी प्रणालियों और दमिश्क , होम्स, टार्टस, लताकिया और पाल्मायरा जैसे प्रमुख सीरियाई शहरों में हथियार उत्पादन स्थलों सहित कई प्रमुख संपत्तियों को नष्ट कर दिया.

350 में हवाई हमलों से दहला सीरिया

कुल हमलों में से 350 ऐसे हमले शामिल थे, जिनका लक्ष्य हवाई क्षेत्र, ड्रोन, मिसाइल, टैंक और लड़ाकू जेट सहित उच्च-मूल्य वाली सैन्य संपत्तियां थीं. बाकी हवाई हमलों का उद्देश्य जमीनी अभियानों के लिए किए गए थे, जिसमें हथियार डिपो, लांचर और फायरिंग पोजिशन पर ध्यान केंद्रित किया गया था. इसके अतिरिक्त, इजरायली नौसेना बलों ने सीरियाई नौसेना की दो सुविधाओं को निशाना बनाया, जिसमें 15 डॉक किए गए जहाज और समुद्र से समुद्र में मार करने वाली मिसाइलों के भंडार नष्ट हो गए.

तख्तापलट के बाद इजरायल हमला बढ़ा

असद को सत्ता से बेदखल करने के बाद क्षेत्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण बदलावों के बीच ये हमले किए गए हैं. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस घटनाक्रम को क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ बताया। नेतन्याहू ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'सीरियाई शासन का पतन उन गंभीर प्रहारों का प्रत्यक्ष परिणाम है, जिनसे हमने हमास, हिजबुल्लाह और ईरान पर हमला किया है. जैसा कि मैंने वादा किया था, हम मध्य पूर्व का चेहरा बदल रहे हैं.'

Similar News