कुछ तो गड़बड़ है? Instagram में सेंसिटिव और हिंसक कंटेंट फीड से परेशान हुए यूजर्स
इंस्टाग्राम की पॉलिसी के मुताबिक, NSFW अश्लील कंटेंट की परमिशन नहीं देता है. बावजूद इसके कई यूजर्स ने का दावा है कि उनकी इंस्टा फीड में रैंडम सेंसिटिव और हिंसक कंटेंट दिखने लगते हैं. जिससे वह परेशान हो गए हैं और एक्स हैंडल के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.;
दुनिया भर में हर महीने 2 बिलियन लोग इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहते हैं और सबसे इंस्टा के सबसे ज्यादा यूजर्स भारत में हैं. हालांकि अब इंस्टाग्राम को लेकर कुछ लोगों ने शिकायत की है. जिनका दावा है कि आजकल उनकी इंस्टा फीड हिंसक और NSFW (Not Safe For Work) कंटेंट से भर गई है. खून खराबे सेंसटिव कंटेंट से परेशान कुछ यूजर्स ने ऐसी वीडियो के खिलाफ रिपोर्ट कर रहे हैं.
जैसा कि इंस्टाग्राम की पॉलिसी के मुताबिक, NSFW अश्लील कंटेंट की परमिशन नहीं देता है. इंस्टाग्राम पर अश्लील, न्यूडिटी या किसी तरह की वायलेंट और नफरत फैलाने वाले कंटेंट को पोस्ट करना या शेयर करना प्लेटफॉर्म की कम्युनिटी गाइडलाइन्स के खिलाफ होता है.
क्या बोल रहें यूजर्स
एक यूजर ने अपने एक्स हैंडल पर पूछा, 'क्या कोई और इसे इंस्टाग्राम पर नोटिस कर रहा है? पिछले कुछ घंटों में, मेरे आईजी रील्स फ़ीड में अचानक कहीं से भी हिंसक या परेशान करने वाले वीडियो दिखना शुरू हो गए हैं. रैंडम लगता है. क्या कोई अन्य इसका अनुभव ले रहा है? या यह सिर्फ मैं हूं? सोच रहा हूं कि क्या यह कोई गड़बड़ है या कोई अजीब एल्गोरिदम चेंज है.'
एक अन्य ने लिखा, 'इंस्टाग्राम को क्या हो रहा है? मैं हर कुछ स्क्रॉल पर केवल सेंसटिव और वॉयलेंस कंटेंट देख रहा हूं?.' एक तीसरे यूजर ने कहा, 'क्या यह सिर्फ मैं हूं या अभी इंस्टाग्राम रील्स पर इस तरह की हिंसक चीजें देख रहा हूं है?. मुझे वॉयलेंस से भरी फाइट वीडियो और कपल का दूसरे से चीट करने की वीडियो दिखाई दे रही है.' एक अन्य ने शिकायत की, 'आज कोई इंस्टाग्राम फ़ीड के बारे में बात क्यों नहीं कर रहा है. मैं अपने फ़ुटबॉल fyp पर स्क्रॉल कर रहा था और मुझे अचानक इंस्टाग्राम fyp पर हिंसक वीडियो/रील मिलने लगे. कुछ गड़बड़ है क्या? यह हर किसी के साथ हो रहा है.'
एल्गोरिदम में हुआ है बदलाव
हालांकि मेटा ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन इंस्टाग्राम के कंटेंट मॉडरेशन सिस्टम में एक संभावित बग इसका कारण हो सकता है. वोकल मीडिया के अनुसार, एआई सेंसिटिव कंटेंट के लिए पोस्ट को स्कैन करता है और उनकी विजिबिलिटी को लिमिटेड करता है. अगर सिस्टम में खराबी आती है, तो इससे ऐसे कंटेंट को वाइड ऑडियंस को दिखाया जा सकता है। संभव है कि यह समस्या आज हुई हो. वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट का दावा है कि इंस्टाग्राम के एल्गोरिदम में बदलाव हुआ है.