बिल्ली है या आतंकवादी! मालिक के बॉस को भेज दिया रिजाइन लेटर फिर जो हुआ
चीन के चोंगकिंग में रहने वाली 25 वर्षीय महिला की एक अनोखी घटना चर्चा का विषय बन गई है.महिला का दावा है कि उसकी नौकरी एक अजीबोगरीब वजह से चली गई – उसकी पालतू बिल्ली की गलती के कारण. महिला के पास कुल नौ बिल्लियां हैं. उसने बताया कि आर्थिक तंगी की वजह से वह इस्तीफा देने में झिझक रही थी,;
आज के समय में नौकरी से ही अधिकांश लोगों का घर चलता है, लेकिन बेहतर अवसर मिलने पर लोग नई जगह जाने का विचार करते हैं. हालांकि, कभी-कभी नौकरी में परेशानियों के बावजूद विकल्प न होने के कारण लोग इस्तीफा देने में झिझकते हैं. ऐसे में चीन के चोंगकिंग में रहने वाली 25 वर्षीय महिला की एक अनोखी घटना चर्चा का विषय बन गई है.
महिला का दावा है कि उसकी नौकरी एक अजीबोगरीब वजह से चली गई. उसकी पालतू बिल्ली की गलती के कारण. महिला के पास कुल नौ बिल्लियां हैं. उसने बताया कि आर्थिक तंगी की वजह से वह इस्तीफा देने में झिझक रही थी, क्योंकि उसे अपने पालतू जानवरों के खर्चों के लिए नौकरी की जरूरत थी. लेकिन तभी उसकी एक बिल्ली अचानक उसके लैपटॉप पर कूद गई और गलती से एंटर का बटन दबाकर इस्तीफा ईमेल भेज दिया.
महिला ने बताया कि यह पूरी घटना उसके घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. उसने जब अपने बॉस से सफाई देते हुए कहा कि यह गलती उसकी बिल्ली की वजह से हुई है, तो बॉस ने इसे नजरअंदाज करते हुए उसे नौकरी से निकाल दिया. इस घटना के कारण महिला ने साल का बोनस और नौकरी दोनों खो दीं.
अब महिला नई नौकरी की तलाश कर रही है. उसने इस घटना को सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसके बाद यूजर्स ने इस पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दीं. एक यूजर ने लिखा, 'आपकी बिल्ली ने आपके बॉस का पैसा बचा लिया. दूसरे ने लिखा, यह साबित करता है कि बिल्लियां अपनी शरारतों में भी मास्टर होती हैं.'