'डोनाल्ड ट्रम्प की हत्या का...', रिपब्लिकन की जीत के बाद ईरान का यू टर्न, अमेरिका को भेजा मैसेज

Donald Trump: मेजर जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या के बाद ईरान ने ट्रम्प की हत्या की कसम खाई थी, लेकिन अब ट्रम्प की जीत के बाद वह अपनी ही बातों से पलटता दिख रहा है. ईरान ने अमेरिका को मैसेज भेजा है, जिसमें ट्रम्प की हत्या की प्लानिंग नहीं करने की बात कही है.;

Iran Message To US(Image Source:  ANI, Canva )
Edited By :  स्टेट मिरर डेस्क
Updated On : 16 Nov 2024 3:27 PM IST

Iran Message To US: डोनाल्ड ट्रम्प की हत्या की कोशिश को युद्ध की कार्रवाई मानने वाला ईरान अब पलटते नजर आ रहा है. ये सब ट्रम्प के राष्ट्रपति बनने के बाद हुआ. ईरान ने जो बाइडेन प्रशासन को संदेश भेजकर डोनाल्ड ट्रम्प की हत्या की किसी भी योजना से इनकार किया है. इससे पहले बाइडेन प्रशासन की ओर से सितंबर में ईरान को इसे लेकर चेतावनी भी दी गई थी.  

अमेरिका को दिए गए ईरान के संदेश को पश्चिमी देश के साथ तनाव कम करने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है. यह अमेरिका की ओर से एक सख्त चेतावनी के बाद आया था. दरअसल, तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने आदेश के बाद 2020 में मेजर जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद से ही ईरान बदला लेना चाहता था.

ट्रम्प की जीत के बाद ईरान का यू टर्न

चुनावों में ट्रम्प की जीत के बाद से कई पूर्व ईरानी अधिकारी, एक्सपर्ट्स और मीडिया आउटलेट तेहरान से ट्रम्प के साथ बातचीत करने और सुलह का प्रयास करने के लिए कह रहे हैं, जबकि ट्रम्प ने ईरान पर और अधिक दबाव डालने की बात कही है.

अधिकारियों के मुताबिक, न्याय विभाग ने दो अभियोग जारी किए हैं जो ईरान की ओर से ट्रम्प के खिलाफ साजिश रचने से संबंधित थे. अमेरिकियों ने ईरान पर ट्रम्प प्रशासन के तहत अन्य हस्तियों की हत्या की साजिश रचने का भी आरोप लगाया है. 14 अक्टूबर को दिया गया ईरानी मैसेज सितंबर में तेहरान को भेजी गई एक निजी लिखित अमेरिकी चेतावनी के जवाब में आया था.

ईरान का मैसेज

न्यूयॉर्क टाइम्स ने दो अमेरिकी अधिकारियों के नाम लिए बिना उनके हवाले से बताया कि ईरान ने बाइडेन प्रशासन को भेजे अपने मैसेज में दोहराया कि सुलेमानी की हत्या एक आपराधिक मामला था. हालांकि, मैसेज में यह भी कहा गया कि ईरान ट्रम्प की हत्या नहीं करना चाहता था और वह अंतर्राष्ट्रीय कानूनी तरीकों से सुलेमानी की हत्या का बदला लेना चाहता था.

Similar News