ईरान के हमले से इजरायल हुआ धुआं-धुआं! निशाने पर इजराइली रक्षा मंत्रालय, पढ़ें अब तक के 10 Updates

इजरायल ने ईरान के न्यूक्लियर और सैन्य ठिकानों पर अब तक का सबसे बड़ा हमला किया, जिसमें 78 लोगों की मौत और 320 से अधिक घायल हुए. जवाब में ईरान ने "ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस" के तहत तेल अवीव और यरुशलम पर मिसाइलें दागीं. दोनों देशों के बीच शनिवार सुबह तक कई बार एयरस्ट्राइक हुई. आइए इस खबर में बड़े अपडेट्स जानते हैं...;

By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 14 Jun 2025 7:54 AM IST

मिडिल ईस्ट अब बारूद के ढेर पर बैठा है. शुक्रवार की रात इजरायल ने ईरान पर अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला बोला. टारगेट? तेहरान के अंडरग्राउंड न्यूक्लियर बंकर, इस्फ़हान का रिएक्टर और ईरान की सैन्य कमान. ईरान ने इसका जवाब भी वैसा ही दिया. 'ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस' के नाम पर सैकड़ों मिसाइलें, ड्रोन, और ज्वालामुखी जैसी तबाही तेल अवीव और यरुशलम पर बरसा दी.

जिसके बाद ईरान ने दावा किया कि इजरायल की बमबारी में 78 लोग मारे गए और 320 से ज्यादा घायल, जिनमें अधिकतर आम नागरिक थे. जवाबी हमले में 1 की मौत, 34 जख्मी, और इजरायल की सेना अलर्ट मोड में, राजधानी में साइरन, अंधेरा, धमाके और डर -मानो यरुशलम और तेल अवीव युद्ध के मैदान बन चुके हैं. आइए इस खबर में ईरान-इजरायल संघर्ष से जुड़े 10 बड़े अपडेट जानते हैं.

  1. ईरान ने भी तुरंत जवाब दिया, तेल अवीव और यरुशलम पर सैकड़ों मिसाइलें और ड्रोन दागे. इसे ‘Operation True Promise’ नाम दिया गया.
  2. ईरानी आंकड़ों के अनुसार, इजरायली हमलों में अब तक 78 लोग मारे गए और 320 से ज्यादा घायल हैं. वहीं, ईरानी हमले में 1 मौत और 34 घायल की पुष्टि इजरायल ने की है.
  3. इजरायल ने ईरान की राजधानी तेहरान के अंडरग्राउंड न्यूक्लियर बंकर और इस्फ़हान के रिएक्टर को भी टारगेट किया. कई शहरों में धमाकों से दहशत.
  4. यरुशलम और तेल अवीव में एयर रेड सायरन गूंजे, लोगों ने शेल्टर में शरण ली. अमेरिका की मदद से इजरायल ने कई मिसाइलों को हवा में ही नष्ट किया.
  5. ईरानी मीडिया ने दावा किया कि उनका एयर डिफेंस सिस्टम ने एक इजरायली फाइटर जेट गिराया, पायलट भी पकड़ा गया, लेकिन इजरायल ने इसे झूठा बताया.
  6. इजरायली पीएम नेतन्याहू ने कहा कि ये लड़ाई अस्तित्व की है, जैसे WWII में यहूदियों के खिलाफ हुआ, वैसा दोबारा नहीं होने देंगे.
  7. ईरान ने यूएन सिक्योरिटी काउंसिल में आपात बैठक बुलाने की मांग की है. रूस-चीन ने समर्थन दिया. अमेरिका ने इजरायल को हथियार और टेक्निकल मदद भेजी.
  8. पीएम नरेंद्र मोदी और नेतन्याहू के बीच फोन पर बात हुई. भारत ने "गंभीर चिंता" जताई और संयम बरतने की अपील की.
  9. ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड के टॉप कमांडर जनरल होसैन सलामी की मौत की पुष्टि की गई है। यह हमला ईरान के सैन्य नेतृत्व पर सीधा वार माना जा रहा है.
  10. इजरायल पर जवाबी मिसाइल अटैक के बाद ईरान की राजधानी तेहरान में जश्न का माहौल है. सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए, ढोल-नगाड़ों के साथ खुशियां मनाते दिखे. कई महिलाओं ने भी हाथों में ईरानी झंडा लेकर जीत का जश्न मनाया.

Similar News