ईरान में हालात बेकाबू! भारतीय दूतावास की इंडियंस से बड़ी अपील - 'तुरंत छोड़ दें देश'

Iran Crisis : ईरान में पहले से ज्यादा हालात बिगड़ने और खतरनाक होने के बाद भारतीय दूतावास ने सभी इंडियंस से तत्काल ईरान छोड़ने की अपील की है.;

( Image Source:  Chandan Sharma @ChandanSh )
By :  धीरेंद्र कुमार मिश्रा
Updated On : 14 Jan 2026 4:41 PM IST

Iran Crisis Update : ईरान में तेजी से बिगड़ते हालात के बीच भारतीय दूतावास ने वहां रह रहे भारतीय नागरिकों के लिए बड़ी अपील जारी की है. दूतावास ने एडवाइजरी जारी करते हुए भारतीयों से सुरक्षा को प्राथमिकता देने, हालात पर नजर रखने और जहां संभव हो, सुरक्षित तरीके से देश से बाहर निकलने की सलाह दी है. यह चेतावनी क्षेत्रीय तनाव और सुरक्षा हालात को देखते हुए जारी की गई है.

भारतीय दूतावास ने बुधवार को एडवाइजरी उस समय जारी की जब ईरान में हालात तेजी से बदल रहे हैं और पहले से ज्यादा खराब हो गए हैं. इस बीच भारतीय दूतावास अलर्ट मोड में आ गया है. ईरान में रह रहे भारतीय नागरिकों से दूतावास ने सतर्क रहने और सुरक्षा को सर्वोपरि रखने की अपील की है.

जोखिम को हल्के में लेना खतरनाक

साफ हैं कि ईरान में हालात सामान्य नहीं हैं और जोखिम को हल्के में लेना खतरनाक हो सकता है. ईरान में विरोध प्रदर्शनों में मरने वालों की संख्या 2,500 से ज्यादा हो गई है, जिसके बाद ईरान में भारतीय दूतावास ने सभी नागरिकों - जिसमें छात्र, तीर्थयात्री, व्यवसायी और पर्यटक शामिल हैं - से कमर्शियल फ्लाइट्स समेत उपलब्ध साधनों का इस्तेमाल करके देश छोड़ने को कहा है.

एडवाइजरी में क्या है?

विदेश मंत्रालय (MEA) की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि ईरान में मौजूदा हालात को ध्यान में रखते हुए वहां रह रहे सभी भारतीय नागरिकों चाहे वे छात्र हों, तीर्थयात्री, व्यापारी या पर्यटक, को सलाह दी गई है कि वे उपलब्ध परिवहन साधनों का उपयोग करते हुए, जिसमें कमर्शियल फ्लाइट्स भी शामिल हैं, जल्द से जल्द ईरान से बाहर निकलने की व्यवस्था करें.

सरकार ने एक बार फिर यह स्पष्ट किया है कि ईरान में मौजूद भारतीय नागरिकों और भारतीय मूल के लोगों को पूरी सतर्कता बरतने की जरूरत है. उन्हें किसी भी प्रकार के विरोध-प्रदर्शन या भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों से दूर रहने, ईरान स्थित भारतीय दूतावास के संपर्क में बने रहने और ताजा जानकारी के लिए स्थानीय समाचार माध्यमों पर नजर रखने को कहा गया है.

इसके अलावा ईरान में रह रहे सभी भारतीय नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने सभी जरूरी यात्रा और इमिग्रेशन दस्तावेज जैसे पासपोर्ट और पहचान पत्र हमेशा अपने पास रखें. किसी भी तरह की सहायता या जानकारी के लिए भारतीय दूतावास से तत्काल संपर्क करें.

रजिस्ट्रेशन नहीं कराया तो जल्द करा लें

एडवाइजरी के मुताबिक भारतीयों को अब पहले से ज्यादा सावधानी बरतने, विरोध प्रदर्शन वाले इलाकों से बचने, तेहरान में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहने, यात्रा और पहचान के दस्तावेज तैयार रखने और स्थानीय घटनाओं पर नजर रखने का आग्रह किया है. जिन लोगों ने दूतावास में रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, उनसे जल्द से जल्द ऐसा करने को कहा गया है, जबकि सहायता के लिए इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर और ईमेल सपोर्ट एक्टिवेट कर दिए गए हैं.

ट्रंप ने प्रोटेस्टर्स से की थी ये अपील

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को प्रदर्शनकारियों से अपने संस्थानों पर कब्जा करने का आह्वान किया और उनसे पीछे न हटने का आग्रह किया. ज्यादा जानकारी दिए बिना, उन्होंने कहा कि मदद रास्ते में है. दूसरी ओर, ईरानी अधिकारियों ने अमेरिका और इजराइल पर प्रदर्शनकारियों को उकसाकर देश को अस्थिर करने का आरोप लगाया है. ईरान की ओर से कहा गया है कि प्रदर्शन के दौरान होने वाली मौतों के लिए आतंकवादी गुर्गे जिम्मेदार हैं.

Similar News