Instagram Down: अमेरिका में ठप हुआ इंस्टाग्राम, हजारों यूजर्स नहीं कर पा रहे DM; कर रहे शिकायत

इंस्टाग्राम डाउन हो गया है. यूजर को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा, जब वे डायरेक्ट मैसेज नहीं भेज पा रहे थे. आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट Downdetector.com के अनुसार, अमेरिका में हजारों यूजर्स इस समस्या से प्रभावित हुए. कई लोगों ने अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शिकायतें दर्ज कराईं, लेकिन मेटा की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.;

Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On : 21 March 2025 7:38 AM IST

Instagram Down: अमेरिका में इंस्टाग्राम डाउन गया है. यूजर डायरेक्ट मैसेज यानी DM नहीं कर पा रहे हैं. आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट Downdetector.com के अनुसार, अमेरिका में हजारों यूजर्स ने इस समस्या की शिकायत की. मेटा के स्वामित्व वाले इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आई तकनीकी गड़बड़ी के कारण कई लोग अपने संपर्कों से संवाद नहीं कर पाए.

रिपोर्ट के मुताबिक, कई यूजर ने एक्स और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी अपनी समस्या साझा की और इंस्टाग्राम के जल्द ठीक होने की उम्मीद जताई. हालांकि, मेटा की ओर से तत्काल कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. इससे पहले भी इंस्टाग्राम में ऐसी तकनीकी समस्याएं देखी गई हैं, जिससे उपयोगकर्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा है.

हजारों यूजर्स ने की शिकायत

अमेरिका में गुरुवार शाम को हजारों इंस्टाग्राम उपयोगकर्ताओं को प्लेटफॉर्म से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ा. Downdetector.com की रिपोर्ट के अनुसार, शाम 7:30 बजे ET तक लगभग 12,000 उपयोगकर्ताओं ने आउटेज की शिकायत की, और यह संख्या 7:45 बजे ET तक 31,000 से अधिक पहुंच गई. वेबसाइट विभिन्न स्रोतों से डेटा एकत्र कर इन समस्याओं पर नज़र रखती है और रियल-टाइम स्टेटस अपडेट प्रदान करती है.

इंस्टाग्राम का नहीं आया बयान

डाउनडिटेक्टर के अनुसार, 72% यूजर ने ऐप से जुड़ी समस्याओं की शिकायत की, जबकि 24% ने सर्वर कनेक्शन से संबंधित दिक्कतें बताईं. उपयोगकर्ताओं ने इस मुद्दे पर अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शिकायतें दर्ज कीं. हालांकि, मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टाग्राम ने अब तक इस आउटेज पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, जिससे यूजर्स में असमंजस की स्थिति बनी हुई है.

Similar News