Instagram Down: अमेरिका में ठप हुआ इंस्टाग्राम, हजारों यूजर्स नहीं कर पा रहे DM; कर रहे शिकायत
इंस्टाग्राम डाउन हो गया है. यूजर को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा, जब वे डायरेक्ट मैसेज नहीं भेज पा रहे थे. आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट Downdetector.com के अनुसार, अमेरिका में हजारों यूजर्स इस समस्या से प्रभावित हुए. कई लोगों ने अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शिकायतें दर्ज कराईं, लेकिन मेटा की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.;
Instagram Down: अमेरिका में इंस्टाग्राम डाउन गया है. यूजर डायरेक्ट मैसेज यानी DM नहीं कर पा रहे हैं. आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट Downdetector.com के अनुसार, अमेरिका में हजारों यूजर्स ने इस समस्या की शिकायत की. मेटा के स्वामित्व वाले इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आई तकनीकी गड़बड़ी के कारण कई लोग अपने संपर्कों से संवाद नहीं कर पाए.
रिपोर्ट के मुताबिक, कई यूजर ने एक्स और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी अपनी समस्या साझा की और इंस्टाग्राम के जल्द ठीक होने की उम्मीद जताई. हालांकि, मेटा की ओर से तत्काल कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. इससे पहले भी इंस्टाग्राम में ऐसी तकनीकी समस्याएं देखी गई हैं, जिससे उपयोगकर्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा है.