इंडानेशिया के राष्‍ट्रपति 'सर सर' करते रहे और वीडियो हो गया वायरल, ट्रंप बोले - आपकी अंग्रेजी अच्‍छी है

इंडोनेशियाई राष्ट्रपति ने ट्रंप से बातचीत का पूरा वीडियो अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है. उन्होंने लिखा, संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में चुने जाने पर निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात कर मुझे ख़ुशी हुई. उन्होंने इंडोनेशिया और अमेरिका के बीच सहयोग बढ़ाने और उपयोगी चर्चाओं पर बात की.;

( Image Source:  x/prabowo )
Curated By :  नवनीत कुमार
Updated On :

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को जीत मिल गई है. वह अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति चुने गए हैं. इसे लेकर उन्हें दुनिया भर से बधाई मिल रही है. अब इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबिआंतो ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को फ़ोन कर बधाई दी है.

इंडोनेशियाई राष्ट्रपति ने ट्रंप से बातचीत का पूरा वीडियो अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है. उन्होंने लिखा, संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में चुने जाने पर निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात कर मुझे ख़ुशी हुई. उन्होंने बधाई देते हुए इंडोनेशिया और अमेरिका के बीच सहयोग बढ़ाने और उपयोगी चर्चाओं पर बात की.

बता दें, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति आधिकारिक यात्रा पर वाशिंगटन पहुंचे हैं, उनकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ एक बैठक है. इसके बाद उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप को फोन कर बधाई दी. उन्होंने पिछले महीने ही पदभार ग्रहण किया है. अपनी पहली विदेश यात्रा पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की थी.

प्रबोवो सुबिआंतो द्वारा शेयर किए गए वीडियो में उन्होंने ट्रंप से कहा कि आप जहां भी हों, मैं आपको व्यक्तिगत रूप से बधाई देने के लिए उड़ान भरने को तैयार हूं. इसपर ट्रंप ने कहा कि जब भी आप चाहें, हम ऐसा करेंगे.

वीडियो में दिख रहा है कि प्रबोवो फ़ोन पर ट्रंप से अंग्रेज़ी में बात कर रहे हैं. ट्रंप ने कहा कि आप इंडोनेशिया में शानदार काम कर रहे हैं. ट्रंप तारीफ करते हुए कहते हैं कि आपकी इंग्लिश बहुत अच्छी है. इसपर प्रबोवो कहते हैं कि सर मेरी पूरी ट्रेनिंग अमेरिकन है.

बातचीत कर दौरान इंडोनेशियाई राष्ट्रपति ने चिंता जताया और कहा कि इलेक्शन के दौरान आपकी हत्या की कोशिश हुई. हमलोग इसे देखकर परेशान हो गए थे. लेकिन हमें ख़ुशी हुई कि आप पूरी तरह सुरक्षित रहे. इसपर ट्रंप ने कहा कि हां मैं लकी था. पूरी बातचीत के दौरान इंडोनेशियाई राष्ट्रपति सर सर कहते नजर आए.

Similar News