आखिर इस देश में हो क्या रहा है? पहले IPhone 16 और अब Google Pixel पर लगाया बैन

इंडोनेशिया अपने निवेश कानून के उल्लंघन की बात करते हुए IPhone 16 और अब Google Pixel पर भी बैन लगा दिया है. जब तक ये दोनों ही कंपनियां देश के कानून का पालन नहीं करती है, देश में इनके फोन पर बैन लगा रहेगा.;

IPhone 16-Google Pixel Ban Indonesian(Image Source:  Canva )
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 5 Nov 2024 4:16 PM IST

IPhone 16-Google Pixel Ban Indonesian: दुनिया के चौथे सबसे अधिक आबादी वाले देश ने टेक के दो सबसे बड़े नामों के लिए अपने दरवाजे बंद कर दिए हैं. इंडोनेशिया ने Apple के iPhone 16 और Google के Pixel स्मार्टफ़ोन पर अपने देश में बैन लगा दिया है. इंडोनेशिया सरकार ने दोनों की कंपनियों पर स्थानीय निवेश नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया है.

इंडोनेशियाई सरकार स्मार्टफोन निर्माताओं को मैन्युफैक्चरिंग, फ़र्मवेयर विकास या नवाचार परियोजनाओं में प्रत्यक्ष निवेश के माध्यम से 40% स्थानीय सामग्री की आवश्यकता को पूरा करने की शर्त रखी है. इंडोनेशियाई अधिकारियों के अनुसार, न तो Apple और न ही Google ने इन आवश्यकताओं को पूरा किया है. एप्पल ने अपने वादे के मुताबिक, 1.71 ट्रिलियन रुपियाह में से केवल 1.48 ट्रिलियन रुपियाह का निवेश किया है.

रिपोर्टों के मुताबिक, एप्पल ने देश में अतिरिक्त वस्तुओं के उत्पादन के लिए 10 बिलियन अमेरिकी डॉलर के निवेश का प्रस्ताव दिया है, क्योंकि वह प्रतिबंध को हटाना चाहता है.

गूगल के अनुपालन संबंधी मुद्दे

iPhone पर प्रतिबंध के बाद उद्योग मंत्रालय ने घोषणा की कि Google के पिक्सेल फ़ोन पर भी तब तक प्रतिबंध रहेगा जब तक वे स्थानीय सामग्री नियमों का पालन नहीं करते. मंत्रालय के प्रवक्ता फ़ेबरी हेंड्री एंटोनी एरीफ़ ने जोर देकर कहा कि लोकल कंटेंट रुल और संबंधित पॉलिसी इंडोनेशिया में निवेश करने वाले सभी निवेशकों के लिए निष्पक्षता के लिए बनाई गई हैं.

बता दें कि न तो एप्पल और न ही गूगल इंडोनेशिया के देश के शीर्ष पांच स्मार्टफोन निर्माताओं में शुमार है. अप्रैल में एप्पल के सीईओ टिम कुक की जकार्ता यात्रा के दौरान उन्होंने राष्ट्रपति जोको विडोडो के साथ संभावित विनिर्माण योजनाओं पर चर्चा की. बैठक के बाद कुक ने मीडिया से कहा, 'हमने देश में विनिर्माण देखने की राष्ट्रपति की इच्छा के बारे में बात की और यह कुछ ऐसा है जिस पर हम विचार करेंगे.'

हालांकि, जब तक दोनों कंपनियां स्थानीय नियमों का पालन नहीं करतीं, तब तक उनके नवीनतम डिवाइस इंडोनेशियाई उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. देश में लोग इन दोनों की कंपनी के फोन यूज नहीं कर पाएंगे.

Similar News