'अपना बजट बढ़ाओ', विदेशी महिला ने शेयर किया भारतीय ट्रेन का वीडियो, सोशल मीडिया यूजर्स ने लगाई क्लास, देखें VIDEO
भारत की खूबसूरती ऐसी है कि दुनिया भर से लोग यहां घूमने के लिए आते हैं. देश की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासतों का न सिर्फ आनंद लेते हैं बल्कि यहां से जुड़े तमाम वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी करते हैं. इस बीच विदेश महिला ने भारतीय ट्रेन का वीडियो शेयर किया है जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उसी की क्लास लगा दी है तो आइए जानते हैं पूरा मामला.;
Indian Train Toilet Video: भारत का दौरा करने के लिए हर कई लाख विदेश आते हैं और ऐतिहासिक जगहों में घूमते हैं, साथ में सांस्कृतिक धरोहर का आनंद लेने के लिए अलग- अलग पर्यटन स्थलों पर आते हैं. इसी के साथ कुछ लोग तो कई महीनें तक भारत में भी ठहर जाते हैं और भारत की संस्कति में घुल मिल जाते हैं. इस बीच एक विदेशी महिला ने सोशल मीडिया के इस्टग्राम में एक रील्स शेयर करते हुए जिसमें महिला ने ट्रेन के टॉयलेट की दिखाई स्थिति दिखाई है जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स उन्हीं भड़क उठे हैं.
भारतीय ट्रेन के टॉयलेट पर एक विदेशी महिला द्वारा बनाए गए वीडियो ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. इस महिला, जो रोमानिया से है, ने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की जिसमें उसने भारतीय रेलवे के टॉयलेट की स्थिति को दर्शाया है.
भारतीय ट्रेन में वेस्टर्न टॉयलेट
वीडियो में वह टॉयलेट के अंदर खड़ी है और इसके विभिन्न हिस्सों का विस्तृत दृश्य दिखा रही है. कैप्शन में उसने लिखा है, 'भारतीय ट्रेन में वेस्टर्न टॉयलेट. इस वीडियो के बाद, सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं आई हैं, जिनमें कुछ लोग हैरानी जता रहे हैं और कुछ अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं.
विदेशी पर भड़के भारतीय यूजर्स
यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को करीब अब तक 65 लाख लोगों ने देखा चुके हैं. इसी के साथ वायरल वीडियो में लाइक और कमेंट की बाढ़ आ गई है. कुछ लोगों ने तो महिला के वीडियो पर सवाल उठाया तो किसी ने उसे गरीब विदेशी बताने लगे तो आइए एक बार कमेंट में नजर डाल लेते हैं.
जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा 'गरीब विदेशियों के लिए ये देश नहीं है. दूसरे ने लिखा - गरीब विदेशी लोग भारत में चलने वाली वंदे भारत की टिकट नहीं खरीद सकते. तीसरे ने लिखा - 70 रुपए के टिकट पर इन्हें सुविधाएं चाहिए महाराजाओं वाले.