मोदी मेरे खाला का लड़का है क्या... जंग हुई तो भाग जाऊंगा इंग्लैंड, पाक सांसद की नई नौटंकी का Video वायरल
पहलगाम हमले के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध हो सकता है. इस स्थिती पर जब पाक के सांसद से सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कुछ ऐसा जवाब दिया, जिसे सुन सभी हैरान रह गए. उन्होंने अपने बयान में कहा कि 'जंग हुई तो मैं इंग्लैंड भाग जाऊंगा.';
22 अप्रैल का दिन जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हमेशा के लिए एक खौफनाक याद बनकर रह गया. वादियों की ठंडी हवा उस दिन बारूद की गंध से भर गई थी, जब एक बर्बर आतंकी हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की जान चली गई. इस नृशंस हमले के बाद भारत में आक्रोश की लहर दौड़ गई. सरकार ने दो टूक फैसला लेते हुए पाकिस्तान पर कड़ा रुख अपनाया.
भारत की सख्ती और कड़े रुख के बाद कयासों का दौर शुरू हो गया. क्या अब दोनों देशों के बीच सैन्य टकराव की नौबत आ सकती है? अब दुनिया की नजरें एक बार फिर दोनों पड़ोसियों पर टिक गई हैं. जहां एक ओर शांति की उम्मीद है, वहीं दूसरी ओर जवाबी कार्रवाई की तैयारी. इन्हीं बढ़ते सवालों के बीच पाकिस्तान के राजनीतिक गलियारों में भी हलचल तेज़ हो गई. जब एक पत्रकार ने पाकिस्तानी नेता शेर अफजल खान मारवात से पूछा कि “अगर आप होते तो इस स्थिति में क्या करते?, तो उनके जवाब ने सभी को हैरान कर दिया.
भाग जाऊंगा इंग्लैंड
वायरल वीडियो में पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के सदस्य शेर अफजल खान मारवात से एक पत्रकार ने पूछा कि 'अगर भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध छिड़ जाए, तो क्या आप लड़ेंगे?' मारवात का जवाब सीधा, लेकिन चौंकाने वाला था. उन्होंने कहा कि 'अगर युद्ध छिड़ता है तो मैं इंग्लैंड चला जाऊंगा.'
मोदी मेरे खाला के बेटे हैं
इस बातचीत में पाक सांसद से एक और सवाल पूछा गया, जिसका उन्होंने अटपटा जवाब दिया. 'क्या आप भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करेंगे कि वह तनाव को कम करने में संयम बरतें?' मारवात ने इसका भी मज़ाकिया अंदाज़ में जवाब दिया. उन्होंने कहा कि ' मोदी मेरे खाला के बेटे हैं जो मेरे कहने से पीछे हट जाएंगे?' उनका यह बयान भी लोगों की आलोचना का शिकार बन गया. कई लोगों ने कहा कि ऐसे गंभीर हालात में हल्के और गैरजिम्मेदार जवाब देना एक सांसद को शोभा नहीं देता.
यह वीडियो अब पाकिस्तान के राजनीतिक नेतृत्व पर जनता के भरोसे और गंभीरता को लेकर सवाल खड़े कर रहा है. जब देश संकट में हो, तो नेता का रवैया कैसा होना चाहिए.