हांगकांग में भीषण आग का कहर! 7 हाई-राइज इमारतें राख, 13 की मौत, सैकड़ों बेघर- देखिए भयावह वीडियो

हांगकांग के ताई पो जिले में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना हुई, जब एक विशाल आग ने आवासीय परिसर की सात ऊंची इमारतों को अपनी चपेट में ले लिया. आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते पूरा परिसर आग के गोले में बदल गया.;

( Image Source:  Social Media )
By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 26 Nov 2025 10:26 PM IST

हांगकांग के ताई पो जिले में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना हुई, जब एक विशाल आग ने आवासीय परिसर की सात ऊंची इमारतों को अपनी चपेट में ले लिया. आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते पूरा परिसर आग के गोले में बदल गया. अधिकारियों के अनुसार हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि कम से कम 15 लोग घायल हुए हैं. कई निवासी अब भी लापता बताए जा रहे हैं.

आग लगते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लगभग 700 लोगों को अस्थाई शेल्टरों में शिफ्ट करना पड़ा. आग के दौरान लपटों और धुएं का विशाल गुबार आसमान में उठता दिखाई दिया, वहीं फायर ब्रिगेड ने इसे शहर की सबसे गंभीर लेवल 5 आग घोषित किया.

ताई पो के रिहायशी इलाके में दहशत का माहौल

बुधवार दोपहर भड़कने वाली आग ने तेज हवाओं और इमारतों के बीच लगे बांस के स्कैफोल्डिंग और कंस्ट्रक्शन नेटिंग की वजह से तेजी पकड़ी. ये वही सामग्री है जिसे सुरक्षा कारणों से जल्द चरणबद्ध तरीके से हटाने की सरकारी घोषणा पहले ही हो चुकी थी. जगह-जगह से आग की लपटें अपार्टमेंट की खिड़कियों से बाहर निकलती दिखीं और आग ने कुछ ही मिनटों में कई ब्लॉकों को अपनी चपेट में ले लिया. कुल 8 ब्लॉकों वाले इस हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में लगभग 4,800 लोग रहते हैं.

फायर ब्रिगेड का बड़ा ऑपरेशन, एक दमकलकर्मी की मौत

हांगकांग फायर सर्विसेज विभाग ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए, 128 फायर ट्रकों और 57 एम्बुलेंसों को तैनात किया गया. फायर सर्विसेज डायरेक्टर एंडी युंग के अनुसार मृतकों में एक दमकलकर्मी भी शामिल है, जबकि एक अन्य दमकलकर्मी को गंभीर हीट एक्सॉश्चन के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बुजुर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित

ताई पो जिला परिषद के सदस्य लो हीउ-फंग ने बताया कि आग में फंसे ज्यादातर लोग बुजुर्ग निवासी थे, जिस वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन और मुश्किल हो गया. पुलिस ने भी कई कॉल मिलने की पुष्टि की है, जिसमें लोगों के फंसे होने की शिकायतें थीं. एक स्थानीय निवासी, श्री वू ने TVB चैनल से कहा कि "मैंने अपनी संपत्ति के बारे में सोचना छोड़ दिया है. उसे इस तरह जलते हुए देखना बेहद दुखद था.'

सरकार ने खोले अस्थाई शेल्टर

ताई पो जिले के प्रशासन ने बेघर हुए लोगों के लिए कई अस्थाई राहत शिविर बनाए हैं. रात भर आग की भयानक लपटें दूर-दूर तक दिखाई देती रहीं और फायरफाइटर्स लगातार उसे काबू में करने में जुटे रहे.

क्यों तेजी से भड़की आग?

हांगकांग में निर्माण कार्यों के दौरान बांस से बना स्कैफोल्डिंग काफी आम है. हालांकि, इसी साल सरकार ने सुरक्षा कारणों से इसे सरकारी परियोजनाओं में चरणबद्ध तरीके से हटाने की घोषणा की थी. विशेषज्ञों के मुताबिक, इसी बांस के ढांचे और कवरिंग नेटिंग ने आग को और फैलाने में बड़ी भूमिका निभाई.

Similar News