कितना घातक है नया कोरोनावायरस HKU5-CoV-2, इंसानों पर कैसे डाल सकता है असर; जानें लक्षण!

चीन ने दुनिया को एक बार फिर एक खतरनाक वायरस से डराना शुरू कर दिया है. इस वायरस के फैलने से लोगों में डर है कि एक बार फिर कोरोना की तरह दुनियाभर में महामारी आ सकती है. जो वायरस तेजी से फैल रहा है उसे HKU5-CoV-2 नाम से जाना जा रहा है. अब ये कोरोना से कितना खतरनाक है आइए जानते हैं.;

( Image Source:  Meta AI: Representative Image )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 5 Nov 2025 6:33 PM IST

चीन ने एक बार फिर दुनिया को टेंशन में डाल दिया है. दरअसल कोरोनावायरस के बाद चीन से एक और वायरस फैलने की बात से हड़कंप मच गया है. इस वायरस की खोज भी और किसी ने नहीं चीन के साइंटिस्ट ने की है. इसे HKU5-CoV-2 के नाम से जाना जा सकता है. इनसानों के शरीर में ये वायरस उसी तरह एंट्री लेता है जैसे कोरोनावायरस घुसता था. अब इस वायरस का नाम सुनकर लोगों में डर फैल गया है कि आखिर चमगादड़ों से मिले इस नए वायरस से एक बार फिर कोविड जैसी महामारी आ सकती है या फिर नहीं.

HKU5-CoV-2 या फिर बैट वायरस क्या है?

इस वायरस को कोरोना का ही सब-वेरिएंट माना जा रहा है. जो मेरबेकोवायरस (merbecovirus) से संबंधित है. अब आखिर ये फैल कैसे रहा है? फिलहाल इस पर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है. लेकिन कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि चमगादड़ों से इनसानों में ये वायरस फैल रहा है. इस वायरस से कई लोग संक्रमित हो रहे हैं. अभी इसपर और रिसर्च करना बाकी है कि क्या ये वायरस गंभीर स्वास्थ्य के लिए एक खतरा है या फिर नहीं.

वायरस से फैलने वाले लक्षण

अगर किसी भी व्यक्ति को ये वायरस होता है तो उसमें क्या सिंप्टम्स नजर आएंगे. फिलहाल इसकी जानकारी नहीं आई है. लेकिन क्योंकी ये यह MERS और COVID-19 के समान उप-प्रजाति से संबंधित है. इसलिए ये सांस लेने जैसी समस्या पैदा कर सकता है. कहा जा रहा है कि इस वायरस से संक्रमित लोगों को बुखार, खांसी, सांस लेने में समस्या, गला खराब, थकान, शरीर में दर्द हो सकता है.

HMPV के भी बढ़ रहे मामले

कोरोना का ये नया सबवेरिएंट ऐसे समय पर सामने आया है. जब HMPV फ्लू के मामले भी चीन में तेजी से फैल रहे हैं. चीन के हॉस्पिटल्स में कई लोग मास्क पहने नजर आए थे. उनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुईं थी. लेकिन हेल्थ एक्सपर्ट्स की ओर से जानकारी दी गई कि इस तरह का वायरस नया नहीं कई सालों से है. यह एक तरह की सीजनल बीमारी है. लेकिन फिलहाल HKU5-CoV-2 कितना गंभीर है कितना खतरनाक है इसकी पुष्टि होना बाकी है.

Similar News